नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के मुंबई के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेडे आए दिन नए नए विवाद में फंसते दिख रहे हैं स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सेल उन पर आरोप लगाया है कि उन्होंने आर्यन खान को छोड़ने के लिए करोड़ों रुपयों की मांग की थी। आपको बता दें कि समीर वानखेडे मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में एनसीबी की तरफ से जांच का नेतृत्व कर रहे हैं। इन्हीं की टीम ने बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 3 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
ऐसे देखा जाए तो समीर वानखेडे को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय है। एक तरफ तो सभी उनकी तारीफ करते नहीं थकते वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक वानखेड़े पर कई आरोप लगाया है। उनके मुताबिक शाहरुख खान के बेटे आर्यन को वसूली की वजह से फसाया गया है। यही सब को लेकर आइए जानते हैं कि की समीर वानखड़े कौन हैं?(Who is Sameer Wankhede), कितना इनका नेटवर्थ है?(Sameer Wankhade Networth) और कैसे है इनकी फैमिली है?(Sameer Wankhede Family)?
कौन है समीर वानखेडे
समीर वानखेडे 2008 बैच के भारतीय राजस्व सेवा आईआरएस के अधिकारी है, यह सेवानिवृत्त निवृत्त महाराष्ट्र पुलिस अधिकारी दया देव वानखेड़े के बेटे हैं, इन्होंने एनसीबी से पहले एयर इंटेलिजेंस यूनिट(एआईआईयू )में डिप्टी कमिश्नर तथा राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) में अतिरिक्त एसपी के रूप में भी कार्यभार संभाला है बाद में इनकी ड्यूटी कस्टम में असिस्टेंट कमिश्नर के रूप में दिया गया जिसके बाद उन्होंने मुंबई हवाई अड्डे पर अपनी सेवा दिया।
कितनी है समीर वानखेड़े की कमाई
एनसीबी जोनल डायरेक्टर के रूप में समीरा वानखेड़े कोअच्छी खासी सैलरी मिलती हैं, इन्हें महीने के लगभग 80-90 हजार सैलरी के अलावा भारतीय सरकार से कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती है, वही उनके नेटवर्थ की बात की जाए तो ये 5 से 10 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं।
कैसा है स्थानीय वानखेडे का परिवार
समीर वानखेडे ने मराठी अभिनेत्री क्रांति दीनानाथ रेडकर से शादी किया है, इसके अलावा उनकी पहली पत्नी डॉक्टर शबाना कुरैशी से एक बेटा भी है। वानखेड़े के पिता हिंदू है वही माता एक मुस्लिम थी जो कि अब इस दुनिया में नहीं है। समीर वानखेडे की भी एक मुस्लिम लड़की से हुई है, उनकी एक बहन है जो वकील है।
रणबीर कपूर को भी ले चुके है हिरासत मे
आपको बता दें कि सभी वानखेड़े ने डिप्टी कमिश्नर के रूप में जब मुंबई एयरपोर्ट पर ड्यूटी किया तो उन्होंने 2013 में कस्टम शुल्क उल्लंघन के मामले में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर को हिरासत में ले लिया था। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के समय के बाद से ही वानखेडे एनसीवी के जांच के प्रमुख बनाए गए थे। ये रिया चक्रवर्ती, रकुल प्रीत सिंह, सारा अली खान और दीपिका पादुकोण सहित कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों से भी इस मामले में पूछताछ कर चुके हैं।
वर्ल्ड कप को किया था सीज
इसके पहले भी समीर वानखेडे 2011 में जब मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात थे कई बड़े फैसले लिए थे। वर्ल्ड कप जीतने के बाद जब इंडियन क्रिकेट टीम सोने से बना वर्ल्ड कप लेकर मुंबई पहुंची थी तब उसे भी समीर ने कस्टम ड्यूटी के लिए सीज कर लिया था और कस्टम ड्यूटी मिलने के बाद ही वर्ल्ड कप को छोड़ा था। अभी समीर वानखेडे बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े मामले की जांच को लेकर काफी चर्चित हो रहे हैं।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024