देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन रिलायंस मुकेश अंबानी हर कोई परिचित ही होगा। मुकेश अंबानी के लाइफ स्टाइल को हर कोई जानना चाहता है। उनका ही नहीं उनके परिवार के हर शख्स के लाइफस्टाइल को लोग जानने की चाह रखते हैं, इसलिए अक्सर वे सुर्खियों में बने रहते हैं। इन सब में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी काफी खास चर्चा में रहती है, क्योंकि उनका शौक काफी महंगा और अनूठा है। आज नीता अंबानी की लोकप्रियता किसी भी बॉलीवुड के सितारे से कम नहीं है, उनकी खूबसूरती भी लोगों को काफी आकर्षित करती है।
अब नीता अंबानी एशिया के सबसे बड़े बिजनेसमैन की पत्नी है तो इनके शौक भी तो अलग होने ही चाहिए। वह कभी लाखों रुपए की चाय तो कभी लाखों के कपड़े, कभी अरबों के फोन को लेकर चर्चा में बनी रहती है। अब नीता अंबानी अरबों रुपए के आलीशान शाही चार्टर्ड प्लेन को लेकर चर्चा में आई है। इनके प्लेन के अंदर का नजारा कोई भी देख ऐसा ही कहेगा कि यह कोई फाइव स्टार होटल ही है।
नीता अंबानी जिस प्लेन में सफर करती है उन्हें यह उनके पति मुकेश अंबानी ने साल 2017 साथ में उन्हें 44 में जन्मदिन पर तोहफे में दिया था। मीडिया से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस एयरबेस 319 कारपोरेट चार्टर्ड प्लेन की कीमत 242 करोड़ रुपए है।
नीता अंबानी के इस शाही चार्टर्ड प्लेन में हर एक प्रकार की सुख सुविधा मौजूद है। अंदर का नजारा देखने पर यह चार्टर प्लेन उड़ता हुआ महल लगता है, ऐसा कह सकते हैं कि किसी प्लेन में फाइव स्टार होटल।
इस प्लेन के अंदर की बात करें तो इस प्लेन में पार्टी एरिया, लाइव बार, जकूजी से लेकर सावर तक सब कुछ दिया गया है। इस प्लेन में आप बैठकर कोई भी बिजनेस डील काफी अच्छे से कर सकते हैं। इसमें मीटिंग रूम भी बनाया गया है। मीटिंग रूम में खाने-पीने से लेकर बैठने तक का शाही इंतजाम किया गया है, यहां मेहमानों के साथ आप लंच डिनर भी कर सकते हैं।
इतना ही नहीं इस एयरवेज में और भी कुछ खास है, एयरप्लेन बिल्कुल ही बुलेटप्रूफ और काफी सुरक्षित कहा जाता है।यह नीता अंबानी का खुद का प्लेन है, मुकेश अंबानी के पास खुद दूसरा प्लेन भी है।
इस प्लेन में और अन्य सुविधाओं की बात करें तो इसमें म्यूजिक सिस्टम, गेम कोनसोल और सैटेलाइट टीवी के साथ-साथ आधुनिक वायरलेस कम्युनिकेशन सिस्टम भी लगाया गया है। कुल मिलाकर यह उड़ने वाला राजमहल की तरह है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024