ICC Test Ranking: विराट कोहली को पीछे छोड़ रोहित शर्मा ने टॉप-5 मे बनाई जगह, जाने कौन बने बादशाह

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट लगातार रनों का अंबार लगा रहे हैं, उनको अब इसका इनाम भी मिल रहा है। आईसीसी की ओर से जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग मे उन्हें विश्व के नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज का स्थान दिया गया है। लीड्स टेस्ट (Leeds Test) में उन्होने टीम इंडिया (Team India) के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और इंग्लैंड को जीत दिलाकर वापसी की थी। रूट ने ICC Test Rankings में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया है।

वहीं अगर भारतीय कप्तान विराट कोहली की बात करें तो उन्हें निराशा हाथ लगी है, उनके खराब प्रदर्शन को देखते हुए उनका पायदान फिसल गया है। एक पायदान नीचे गिरते हुए वे शीर्ष-5 से बाहर हो गए हैं। वहीं भारतीय ओपनर रोहित शर्मा अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गए हैं। जो रूट ने टीम इंडिया के खिलाफ इस साल अभी तक 7 टेस्ट मैचों में एक दोहरे शतक समेत कुल 4 शतक ठोके हैं। इसमें से 3 तो लगातार मौजूदा सीरीज के तीन टेस्ट मैचों में आए हैं। 500 से ज्यादा रन बना चुके रूट रैंकिंग मे 916 पॉइंट्स के साथ पहले स्थान पर पहुंच चुके हैं।

रोहित शर्मा ने टॉप-5 मे बनाई जगह

इससे पहले भी 2015 में वह नंबर एक बल्लेबाज बने थे। विलियमसन (901) पायदान मे दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे और चौथे स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन हैं। भारत के लिए लगातार बेहतर बल्लेबाजी कर रहे ओपनर रोहित शर्मा करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंक पर पहुंच गए हैं, 773 पॉइंट्स के साथ वे पहली बार पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही उन्होने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है।

Also Read:  रवींद्र जडेजा ने किया Asia Cup 2023 की टीम का ऐलान, प्लेइंग-11 ने नजर आयेंगे नए धुरंधर!

लीड्स टेस्ट की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाने के बावजूद कोहली की रैंकिंग में फिसल गए हैं और छठें स्थान पर आ गए हैं। ऋषभ पंत भी टॉप 10 से बाहर होकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चेतेश्वर पुजारा को 91 रनों की पारी का फायदा मिला है और वे 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

whatsapp channel

google news

 

गेंदबाजी में ऑस्ट्रेलियाई पेसर पैट कमिंस नंबर एक पर काबिज हैं, वहीं रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। मौजूदा सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे इंग्लिश दिग्गज जेम्स एंडरसन को पांचवें स्थान मिला है तो वहीं जसप्रीत बुमराह ने टॉप-10 में वापसी की है और 758 पॉइंट्स के साथ 10वीं रैंक पर हैं। मोहम्मद शमी 18वीं रैंक पर पहुंचे हैं, जबकि इशांत शर्मा की रैंकिंग में लुढककर 19वें स्थान पर आ गए हैं।

Share on