अब जींस पहनने पर कटेगा शिक्षकों का वेतन,48 घंटे के अंदर शिक्षकों को देना होगा जवाब

Bihar News: माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक के द्वारा सरैया प्रखंड के चार स्कूलों का निरीक्षण किया गया जिसमें चार शिक्षक जींस पहने हुए नजर आए थे. इसके साथ ही वह बच्चों को पढ़ा भी नहीं रहे थे और निरीक्षण में गड़बड़ी के वजह से 7 शिक्षकों के वेतन में कटौती कर दी गई. इसके साथ ही शिक्षा विभाग में इसे 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.

माध्यमिक शिक्षा उपनिदेशक में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सरैया का निरीक्षण किया और पाया कि प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा वर्ग का संचालन सही ढंग से नहीं किया जाता है. शिक्षक भी वर्ग का संचालन ठीक से नहीं कर रहे थे और शिक्षा उपनिदेशक में प्रधानाध्यापक सुनील कुमार और अशोक कुमार शिक्षक का एक दिन का वेतन काटने का DEO ने आदेश दिया.

48 घंटे के अंदर मांगा गया जवाब(Bihar News)

इस संबंध में DEO ने प्रधानाध्यापक और शिक्षक के वेतन कटौती का आदेश दिया और 48 घंटे के अंदर इसके लिए जबाब मांगा है. राजकीय बुनियादी विद्यालय ढोकदा के निरीक्षण में भी पाया गया कि यहां पर भी फॉर्मल ड्रेस पहनकर शिक्षक नहीं आए थे बल्कि जींस पहन कर आए थे और सुचारू रूप से वर्ग का संचालन नहीं कर रहे थे.

Also Read:Trending News: विदेश में भी है एक पटना, क्या बिहार के पटना से है इसका नाता? जानिए यहां

whatsapp channel

google news

 

कई जगह निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षक अपने वर्ग में नहीं थे वहीं कुछ जगह यह भी पाया गया कि विद्यार्थी जमीन पर बैठकर पठन-पाठन का कार्य कर रहे थे. इसके वजह से शिक्षकों का वेतन काट लिया गया और शिक्षकों से जवाब मांगा गया.

Also Read:  बिहार में बदल गया दाखिल खारिज का नियम, अब नहीं चलेगी CO की मनमानी, सरकार ने दिया नया आदेश

शिक्षकों को स्कूल में फॉर्मल ड्रेस पहन कर ही आना होगा. जींस पहनने वाले शिक्षकों को 48 घंटे में जवाब देना होगा और साथ ही उनका वेतन काट लिया जाएगा. पठन-पाठन से जुड़े कार्य को भी सही ढंग से करना होगा.

Share on