Bajaj Pulsar N250 : 2 दिन में लॉंच होने जा रही बजाज की सबसे पावरफुल पल्सर, जाने फिचर से लेकर कीमत तक सबकुछ

बजाज की पल्सर बाइक मार्केट में बड़ा ही पकड़ बनाकर रखी है। इस सेगमेंट में बजाज ने पल्सर के कई बाइक उतरे हैं। अब अपने इसी सेगमेंट में बजाज सबसे पावरफुल पल्सर को लाने जा रही है जो की 250 सीसी का है। बजाज ऑटो 10 अप्रैल 2024 को अपने अपडेटेड Bajaj Pulsar N250 को लॉंच करने जा रही है। इस पल्सर को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा जा चुका है। इसके डिजाइन फीचर और मेकैनिज्म सभी में बदलाव देखने को मिले हैं। स्पाई तस्वीरों में ऐसा देखा गया है कि नई 2024 बजाज पल्सर Bajaj Pulsar N250 में नया इनबिल्डेड फॉक्स सस्पेंशन दिया गया है।

कैसे होंगे फीचर्स

इसमे पल्सर NS200 की तरह ही स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट को सपोर्ट करने वाला फुल एलसीडी कंसोल देखने को मिल सकता है. इसके अलावे इस यूनिट में ब्लैक एंड व्हाइट लेआउट के बजाय ब्लू बैकलाइट होने की भी संभावना है. इसमे ट्रिपमीटर, टैकोमीटर और ओडोमीटर रीडिंग के साथ ही रियल टाइम फ्यूल एफिशिएंसी और एक्सपेक्टेड डिस्टेंस का रीडआउट भी दिया जाएगा .

ऐसे होंगे डिजाइन 

अपडेट पल्सर N250 में ब्लैक-आउट इंजन और एग्जॉस्ट नहीं देखने को मिलेगा जैसा अभी इसके मौजूदा वर्जन में देखा जा रहा  है. बता दें कि इसके एग्जॉस्ट में ब्रश्ड मेटल फिनिश होगी. बजाज अपनी इस बाइक मॉडल लाइनअप के लिए नई कलर स्कीम भी पेश कर सकती है . फिलहाल यह केवल ब्रुकलिन ब्लैक कलर में उपलब्ध है. 

इंजन 

इसके इंजन में कोई बदलाव किए जाने की संभावना ना के बराबर  है. नई 2024 बजाज पल्सर N250 में मौजूदा 249.07cc एयर/ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल इस्तेमाल किया जाएगा, जो 24.5PS पॉवर और 21.5Nm का टॉर्क प्रदान  करता है. 

whatsapp channel

google news

 
Also Read:  Bajaj CNG Bike: 5 से 6 CNG मोटरसाइकिल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है कंपनी,18 जून को होगी पहली बाइक की एंट्री

कितनी होगी कीमत  (Bajaj Pulsar N250)

नई 2024 बजाज पल्सर की कीमत में कुछ बढ़ोतरी किए जाने की उम्मीद है. इसका मौजूदा मॉडल 1.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत मे मिल रहा है. इस बाइक का मुक़ाबला सुजुकी गिक्सर 250, होंडा हॉर्नेट और टीवीएस अपाचे RDT 200 4V के साथ रहेगी।

Share on