बिहार में 5जी टावर लगाने की हुई शुरुआत, जाने किस इलाके में लगाया जा रहा 5जी टावर

मोबाइल की दुनिया में 4जी शुरू होने के पिछले पांच सालों में इंटरनेट सेवा काफी प्रगति हुई, और तकनीक की दुनिया एक बड़े बदलाव की ओर बढ़ी। अब 5जी तकनीक को इंटरनेट की दुनिया मे लाने की तैयारी की जा रही है, जो बदलाव की गति को और भी कई गुना अधिक तेज कर देगा। भारत में अभी 5जी की लांचिंग नहीं हुई है। ट्रायल की प्रक्रिया चल रही है और इसके रुझान भी आने शुरू हो गए हैं।

5जी के लांच का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों के एक ख़ुशी की खबर यह है कि मोबाइल कंपनियों के द्वारा बिहार में 5जी सेवा लांच करने की तैयारी शुरू कर दी गई है। 4जी टावरों को नए उपकरणों के जरिए 5जी के लिए अपग्रेड किया जा रहा है। इस बीच कई तरह के अफवाह उड़ने की भी घटनाएं सामने आई। इन अफवाहो के चलते कुछ लोग अपने इलाके में 5जी सेवा को लांच करने का विरोध भी करने लगे हैं।

मोबाइल टावर में 5जी उपकरण लगाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

बेगूसराय जिले की वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 13 केलाबारी टोले में लगे नवनिर्मित 4जी टावर में 5जी उपकरण लगाने की तैयारी की जा रही थी, लेकिन रविवार को ग्रामीणों ने इसका विरोध किया। ग्रामीणों का एक स्वर मे यही कहना था कि जब यह टावर लगाया गया था, उसी समय इस शर्त पर टावर लगाने दिया गया था कि इसमें केवल 4जी का काम ही होगा। 5जी उपकरण लगाने पर मुरादपुर, रोस्तामा, फजीलपुर, वीरपुर के नागरिक आक्रोशित हो गए और उपकरण लगाने से मना कर दिया।

ग्रामीणों को डर कि 5जी टावर से प्रभावित होगा वातावरण

ग्रामीण विशुन देव सहनी, मो. समसुल, मो. सरफराज, नवल राय, कैलाश रजक, पप्पु चौधरी, मो. रूस्तम सहित दर्जनों ग्रामीणों का कहना है कि दो ढाई माह पूर्व भी गाँव के लोगों द्वारा यहां टावर लगाने से मना किया गया था। तब वीरपुर पुलिस पदाधिकारी द्वारा ग्रामीणों के साथ समझौता किया था और कहा गया था कि यहां सिर्फ 4जी टावर लगेगा। 5जी टावर नहीं लगाया जाएगा। अब 5जी उपकरण लगाया का काम किया जा रहा है जिससे यहां का वातावरण प्रभावित होगा और स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।

whatsapp channel

google news

 

बिहार में लांच की डेट अभी तय नहीं

मोबाइल नेटवर्क सेवा प्रदान करने वाली दो प्रमुख कंपनियां एयरटेल और रिलायंस जियो द्वारा बिहार मे 5जी लांचिंग से पहले की कई सारी तैयारियां शुरू की जा चुकी है, लेकिन अभी इसके लिए कोई तारीख तय नहीं की गई है। अनुमान जताया जा रहा कि सबसे पहले राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में इस सर्विस को लांच किया जाएगा। मोबाइल कंपनियां जिस ग्रामीण इलाके के टावरों को भी अपडेट करने में जुट चुकी हैं, इस आधार पर कहा जा सकता है कि जल्‍द ही पूरे राज्‍य के लोगों को हाई स्‍पीड इंटरनेट की सुविधा मिलने लगेगी।

Share on