Rahul Mahajan 3 divorce: बिग बॉस 2 फेम कंटेस्टेंट राहुल महाजन ने हाल ही में अपने इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया कि इन दिनों वह थैरेपिस्ट से ट्रीटमेंट ले रहे हैं। दरअसल इसी साल जुलाई महीने में उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी नतालिया इलीन से तलाक का ऐलान किया था, लेकिन इस तलाक से वह सदमे में है। उन्होंने अपने तीसरे तलाक के मुद्दे पर खुलकर बात करते हुए इसके पीछे की वजह का भी खुलासा किया और साथ ही इसे अपने जीवन में भूकंप भी बताया।
तीसरे तलाक से टूट गए राहुल महाजन(Rahul Mahajan 3 divorce)
हाल ही में एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान राहुल महाजन ने कहा- मेरे पास थैरेपिस्ट है, जो मेरी भावनाओं से निपटने में मेरी मदद कर रहे हैं। भारत में थेरेपी के माध्यम से मदद मांगने को लेकर कई अलग-अलग तरह की धारणाएं हैं, लेकिन मुझे ऐसा करने में कोई शर्म नहीं आती। उन्होंने बताया कि उनके तलाक ने उन्हें तबाह कर दिया है। वह मानसिक रूप से इससे परेशान हो गए हैं, क्योंकि वह एक इमोशनल व्यक्ति है।
राहुल महाजन ने क्यों लिया नताल्या से तलाक?
इस दौरान राहुल महाजन ने कहा- यह सब कुछ ऐसे हुआ, जैसे मेरी जिंदगी में कोई बड़ा भूकंप आ गया हो। झटके अभी भी लग रहे है। बहुत बड़ा आघात है, लेकिन जीवन चलता रहता है। आपके पास मजबूत बनने के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं होता है। मेरे मन में भी उसके लिए प्यार और सम्मान है। प्यार कभी नहीं मरता, मैं उसके संपर्क में नहीं हूं और मुझे यह भी नहीं पता कि अब वह कहां है, लेकिन प्यार ऐसे खत्म नहीं होता।
राहुल महाजन ने अपने तीसरे तलाक के कारण का खुलासा करते हुए बताया कि- वह इस रिश्ते में कभी बच्चा नहीं चाहते थे और उन्होंने कभी बच्चों के लिए ट्राई भी नहीं किया। राहुल ने कहा कि- उन्होंने और डिंपी गांगुली ने बच्चों के लिए कोशिश की थी, लेकिन उनका अबॉर्शन हो गया। उन्होंने आगे बताया कि- अब वह 48 साल के हो गए हैं और बच्चा नहीं चाहते हैं…। ऐसे में राहुल महाजन की बातों से यह साफ लग रहा है कि उनका तीसरा तलाक बच्चों की डिमांड के कारण हुआ है। हालांकि राहुल महाजन ने इस दौरान इस पर पुख्ता जानकारी नहीं दी है।
ये भी पढ़ें- 16 साल बाद खत्म हुई सनी देओल-शाहरुख खान की दुश्मनी, बोलें- ‘डर’ के आगे ‘गदर’ है
तीसरे तलाक को लेकर राहुल महाजन ने कहा कि अब वह कभी प्यार में नहीं पड़ सकते, क्योंकि उन्हें डर है मैं अब किसी से बात कर सकता हूं, किसी से मिल सकता हूं… लेकिन अब प्यार नहीं कर सकता हूं।