पापा बनें Yuvraj Singh, पत्नी Hazel Keech ने बेटे को दिया जन्म, पोस्ट के जरिए जाहिर की खुशखबरी!

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह (Yuvraj Singh Become Father) पापा बन गए हैं। युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच (Yuvraj Singh And Hazel Keech Become Parents) ने आज ही एक बेटे को जन्म दिया है। युवराज सिंह ने अपनी इस खुशखबरी को अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Yuvraj Singh Twitter) के जरिए फैंस के साथ साझा किया है। इस दौरान युवराज सिंह ने ट्वीट कर बताया कि उनके घर में एक बच्चे ने जन्म लिया है और वह पापा बन गए हैं। इसके साथ ही युवराज ने अपने प्रशंसकों से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील भी की है।

पापा बन गए युवराज सिंह

युवराज सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा- अपने सभी प्रशंसकों, परिवार और दोस्तों को हमें यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज भगवान ने हमें एक बच्चे का आशीर्वाद दिया है। हम भगवान को यह आशीर्वाद देने के लिए धन्यवाद करते हैं। साथ ही हम चाहते हैं कि आप हमारी निजता का सम्मान करें।

बता दे यह युवराज सिंह और हेजल कीच का पहला बच्चा है। वह बच्चे के जन्म से उनके परिवार में जहां खुशी का माहौल है, तो वही सोशल मीडिया पर युवराज सिंह के इस पोस्ट पर उनके फैंस लगातार उन्हें और हेजल कीच को नन्हें मेहमान के आगमन की बधाई दे रहे हैं।

बता दे पूर्व भारतीय धुआंधार बल्लेबाज व गेंदबाज युवराज सिंह ने अभिनेत्री हेजल कीच से 30 नवंबर 2016 को शादी की थी। उनकी शादी का यह फंक्शन चंडीगढ़ में आयोजित किया गया था।

अपने एक इंटरव्यू (Yuvraj Singh Interview) के दौरान अपनी लव स्टोरी (Yuvraj Singh And Hazel Keech Love Story) को लेकर युवराज सिंह ने खुलासा किया था कि उन्हें हेजल को मनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी थी, तब जाकर उन्होंने उनसे शादी के लिए हां कहा था।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।