देश में कई सारे युवा नेता को सियासत विरासत में मिली है। इस सूची में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) से लेकर सचिन पायलट (Sachin Pilot) जैसे नेताओं का नाम शुमार है, इन सभी ने अपने पिता के निधन के बाद राजनीति का रुख किया। इसके अलावा कुछ ऐसे युवा नेता भी है जिन्हें राजनीति में एंट्री उनके पिता के जरिए मिली। राजनीति में कदम रखने से पहले कोई बैंकर था, कोई एक्टर तो कोई क्रिकेटर। आज हम आपको उन प्रमुख नेता के बारे में बताएँगे, और यह भी राजनीति में आने से पूर्व वे क्या करते थे।
ज्योतिरादित्य सिंधिया
ज्योतिरादित्य सिंधिया(Jyotiraditya Scindia) के पिता माधवराव सिंधिया की मृत्यु साल 2001 में हो गई, जिसके बाद वे राजनीति में आए। 1 जनवरी 1971 को मुंबई के कुर्मि मराठा परिवार में ज्योतिरादित्य सिंधिया का जन्म हुआ। उनके माता-पिता ग्वालियर के पूर्व शासक माधवराव सिंधिया और माधवी राजे सिंधिया थे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी आरम्भिक शिक्षा मुंबई के कैंपियन और उत्तराखंड के दून स्कूल से की। साल 1993 में उन्होंने हार्वर्ड कॉलेज से बैचलर करने के बाद अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से एमबीए किया, इसके बाद उन्होंने विभिन्न कंपनियों में इंवेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम किया।
सचिन पायलट(Sachin Pilot)
इनकी गिनती देश के अग्रणी युवा नेताओं में की जाती है, उनका जन्म यूपी के सहारनपुर में हुआ। उन्होंने अपनी आरम्भिक शिक्षा दिल्ली के एयर फोर्स स्कूल पूरी कीम् इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से English literature में बैचलर की डिग्री हासिल करने के बाद उन्होंने IMT गाजियाबाद से मार्केटिंग में डिप्लोमा किया। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के पेन्सिल्वेनिया यूनिवर्सिटी के व्हार्टन बिजनेस स्कूल से एमबीए की पढ़ाई पूरी की और फिर दिल्ली के एक बड़े MNC में काम किया। उन्होंने भी पिता के निधन के बाद राजनीति में कदम रखा।
महुआ मोइत्रा(Mahua Moitra)
इन्होने स्कूल की पढ़ाई कोलकाता से पूरा करने के बाद हायर स्टडी के लिए अमेरिका चली गई। उन्होंने वहाँ गणित और अर्थव्यवस्था में ग्रैजुएशन की डिग्री हासिल की और फिर इन्वेस्टमेंट बैंकर के रूप में काम करने लगी। अमेरिका से लेकर यूरोप तक बतौर बैंकर उन्होंने कई महत्त्वपूर्ण पदों पर काम किया। वर्ष 2008 में वे भारत आ गईं और कांग्रेस पार्टी जॉइन करके राजनीति में कदम रखा।
अनुराग ठाकुर(Anurag Thakur)
अनुराग ठाकुर के पिता प्रेम कुमार धूमल हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री थे। अनुराग ठाकुर की माँ का नाम शीला देवी है। वे अपने माँ बाप के ज्येष्ठ पुत्र हैं। वे फिलहाल हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं। राजनीति में आने से पहले वे क्रिकेटर थे। साल 2016 उन्हें बीसीसीआई अध्यक्ष भी बनाया गया था। 20 जनवरी 2019 को उन्हें संसद रत्न से सम्मानित किया गया था। वे बीजेपी से हैं और अभी केंद्र सरकार में मंत्री हैं।
अभिषेक सिंह(Abhishek Singh)
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के पुत्र हैं, NIT रायपुर से बीटेक करने के बाद उन्होंने पुणे से एमबीए किया और कई मल्टीनेशनल कंपनियों में काम किया। साल 2014 में उन्होंने राजनीति में कदम रखा और लोकसभा संसद बने।
तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav)
तेजस्वी यादव लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे हैं, और बिहार के प्रमुख नेता हैं, वे बिहार के डिप्टी सीएम का पद भी सम्भाल चुके हैं। राजनीति में कदम रखने से पूर्व वे क्रिकेटर थे। 9 दिसंबर को उन्होंने अपने मित्र रेचल के साथ शादी की है। तेजस्वी और रेचल की सीक्रेट शादी काफी चर्चा में रही।
चिराग पासवान(Chirag Paswan)
चिराग पासवान ने फिल्म ‘मिले ना मिले हम’ से उन्होंने अपना बॉलीवुड में बतौर अभिनेता अपनी शुरुआत की थी। फिल्म में उनकी अभिनेत्री कंगना रनौत थी, लेकिन उनकी फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद उन्होंने राजनीति का रुख किया।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024