जानें कौन है रातों-रात फेमस होने वाले रैपर यशराज मुखाते, Shehnaaz Gill के डायलॉग पर भी बनाए है गाने

रसौई में कौन था और तवाडा कुत्ता टॉमी साडा कुत्ता कुत्ता… इन दो डायलॉग्स पर म्यूजिक प्रोड्यूस करने वाले यशराज मुखाते का नाम आज सोशल मीडिया पर एक स्टार की तरह लिया जाता है। इन दोनों डायलॉग पर म्यूजिक बनाकर यशराज मुखाते एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर छा गए हैं। उनके फनी रैप हर किसी को काफी पसंद आते हैं। खास बात यह है कि जब उन्होंने कोकिलाबेन, गोपी बहू और राशि के बीच हुई कंट्रोवर्सी रसोई में कौन था पर रैप बनाया, तो इसे छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक हर कलाकार इसे गुनगुनाता नजर आया। उनके इस वीडियो को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर अनुराग कश्यप, राजकुमार और वरुण धवन जैसे कई कलाकारों ने पसंद भी किया और उस पर रील्स भी बनाए।

जब राजनीति में गूंजा रसौडे में कौन था…!

खास बात तो यह रही कि म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते का यह रसौडे में कौन है.. म्यूजिक राजनीतिक गलियारों में भी उस वक्त गूंजता नजर आया, जब बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने कई बार इस डायलॉग का इस्तेमाल कांग्रेस और राहुल गांधी पर तंज कसने के लिए किया। एक टाइम पर यशराज मुखाते का यह म्यूजिक वीडियो सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा रहते हुए कई नए रिकॉर्ड बना चुका है।

whatsapp channel

google news

 

कौन है यशराज मुखाते(Who is Yash Raj Mukhate)

वही अपने इस वीडियो पर फैंस से मिली इतनी अच्छी प्रतिक्रिया को लेकर खुद यशराज मुखाते  ने एक मीडिया चैनल से बातचीत के दौरान अपनी खुशी जाहिर की थी। यशराज मुखाते ने कहा था- मैं बहुत खुश हूं कि लोगों को मेरा यह वीडियो इतना पसंद आया। उन्होंने मेरा यह कोकिलाबेन वाला वीडियो वायरल कर मुझे स्टार बना दिया है। उसकी वजह से मेरे दूसरे वीडियोस को भी काफी अच्छे व्यूज मिल रहे हैं। लोग उन्हें पसंद कर रहे हैं।

यशराज मुखाते ने बताया कि उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग उन्हें सोशल मीडिया स्लैब की तौर पर देखने लगे हैं। म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते  24 साल के हैं और औरंगाबाद के रहने वाले हैं। उन्होंने अपनी दसवीं की पढ़ाई औरंगाबाद के होली क्रॉस स्कूल से कंप्लीट की है। इसके बाद वह पॉलिटेक्निक करने के लिए औरंगाबाद के एमआईटी कॉलेज चले गए। पॉलिटेक्निक की पढ़ाई पूरी करने के बाद यशराज ने पुणे के सिंहगढ़ कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है।

यशराज मुखाते को म्यूजिक का हमेशा से शौक रहा गै। उन्होंने अपना पहला स्टेज शो अपने पिता के साथ 3 साल की उम्र में किया था। इसके अलावा स्कूल और कॉलेज में भी यशराज कई म्यूजिक अवार्ड जीत चुके हैं। यशराज के घर में एक म्यूजिक स्टूडियो भी है, जहां वह अपना म्यूजिक प्रोडक्शन का काम खुद संभालते हैं।

ये हैं यशराज मुखाते की फैमली

यशराज के पिता एक संगीतकार होने के साथ-साथ प्रॉपर्टी डीलर भी है। बात उनकी मां की करें तो बता दे यशराज मुखाते की मां भी एक बिजनेस वूमेन है और उनकी बहन एक आर्किटेक्ट है। कुल मिलाकर यशराज के परिवार में कुल 4 सदस्य हैं और चारों ही अपने अपने मुकाम पर है।

शहनाज के एक और डायलॉग पर बनायेंगे म्यूजिक

रसौडे में कौन था के बाद यशराज मुखाते शहनाज गिल के डायलॉग तवड्डा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता… पर म्यूजिक बनाकर फिर से टॉप वीडियोस की दुनिया पर छा गए। वही हाल फिलहाल यशराज मुखाते एक बार फिर शहनाज गिल के डायलॉग पर नया गाना बनाने वाले हैं। इस दौरान यशराज शहनाज के कितना बोरिंग दिन है, कितने बोरिंग लोग हैं डायलॉग पर धमाल मचाते नजर आएंगे।

Share on