Virat Kohli Video VIral: इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच खेला गया दूसरे दिन का खेल खत्म हो चुका है। इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 469 रनों का स्कोर भारतीय टीम के सामने रखा था। वहीं भारतीय टीम जब मैदान में खेल के लिए उतरी तो नजारा कुछ ऐसा रहा की टीम की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। भारत ने दूसरे दिन सिर्फ 151 रनों पर 5 विकेट को गवाकर खुद अपनी मुश्किलें बढ़ा ली है। वहीं उनके खराब प्रदर्शन से जहां फैंस उदास है, तो इस बीच स्टेडियम से विराट कोहली का एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने फैंन को उदास दिया।
वायरल हुआ विराट कोहली का वीडियो
जहां एक ओर इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच में भारतीय क्रिकेटरों के प्रदर्शन को देखते हुए भारतीय फैंस उदास है, तो वहीं विराट कोहली के वायरल वीडियो ने सभी को और भी ज्यादा निराश कर दिया है। दरअसल जहां एक ओर मैदान में बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया लगातार खराब प्रदर्शन कर रही थी, तो वही टीम इंडिया के प्रदर्शन से पूरी तरह से चिंता मुक्त होकर विराट कोहली ड्रेसिंग रूम में जमकर पार्टी कर रहे थे। इस दौरान ड्रेसिंग रूम से उनके खाने-पीने का एक वीडियो सामने आया है, जिसे देखने के बाद फैंस ने विराट कोहली को शर्म करने की सलाह दी है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज कहे जाने वाले विराट कोहली से सभी को काफी उम्मीदें थी। सभी इस उम्मीद से नजरें टिकाए बैठे थे कि ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 469 रनों में विराट कोहली बड़े स्तर पर अपनी भूमिका निभाते हुए अपने बल्ले से काफी रन निकालेंगे, लेकिन विराट कोहली 31 गेंदों का सामना करते हुए 14 रनों का स्कोर बनाकर पवेलियन लौट गए। उनके आउट होने के बाद जहां टीम की मुश्किलें बढ़ गई, तो वहीं एक-एक कर भारतीय टीम ने पांच विकेट गवा दिए।
— Cricbaaz (@cricbaaz21) June 8, 2023
इस बीच पवेलियन लौटने के बाद विराट कोहली भारतीय टीम के प्रदर्शन को लेकर चिंता जाहिर करने के बजाय ड्रेसिंग रूम में कैमरे के सामने खाते हुए नजर आए। इस वीडियो को देखने के बाद भारतीय फैंस भड़क गए लोगों ने उनकी जमकर आलोचना की। ऐसे में हम इन आलोचकों का समर्थन तो नहीं करेंगे, क्योंकि विराट कोहली एक खिलाड़ी है… ऐसे में क्या हार जीत को सोचते हुए वह खाना खाना भी छोड़ दें? इस वीडियो को देखकर बताइए कि क्या आप आलोचकों के पक्ष में है?