World Largest Banks in 2023: विश्व के 10 सबसे बड़े बैंकों की लिस्ट में चीन और अमेरिका के साथ-साथ भारत का भी बैंक शामिल है। विश्व के इन टॉप-10 बैंकों के पास अरबों के एसेट है। ऐसे में क्या आप जानते हैं कि इन बैंकों की नेटवर्थ कुल मार्केट कैप में कई बिलियन डॉलर की है। आइये हम आपको देश के सबसे बड़े 10 बैंकों के नाम के बारे में बताते हैं। साथ ही यह भी बताते हैं कि इन बैंकों की टोटल नेट वर्थ कितनी है।
अमेरिका में स्थित है विश्व का सबसे बड़ा बैंक (Largest Banks of World 2023)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जेपी मॉर्गन चेज का है। यह विश्व का सबसे बड़ी बैंक है। फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बैंक का कल मार्केट कैप 432 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा है। वहीं विश्व का दूसरा सबसे बड़ा बैंक भी अमेरिका में ही है। इसका नाम बैंक ऑफ़ अमेरिका है। अमेरिका के इस बैंक की टोटल नेटवर्थ 231.52 बिलियन डॉलर की है।
तीसरे और चौथे नंबर पर है चीन के दो बैंक
इस लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर चीन के दो बैंक शामिल है। इन बैंकों का नाम बैंक इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ़ चाइना लिमिटेड और एग्रीकल्चर बैंक ऑफ़ चाइना है। इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ़ चाइना लिमिटेड की टोटल नेटवर्थ 194.56 बिलियन डॉलर की है। तो वही दूसरे बैंक एग्रीकल्चर बैंक ऑफ़ चाइना का मार्केट कैप 160.68 बिलियन डॉलर का बताया जा रहा है।
पांचवें नंबर पर है भारत का एचडीएफसी बैंक (Largest Banks of World 2023)
विश्व के सबसे बड़े बैंकों की लिस्ट में पांचवें नंबर पर भारत का एचडीएफसी बैंक शामिल है। एचडीएफसी की कुल मार्केट कैप 157.51 बिलियन डॉलर की है।
कौन से बैंक है छठे और सातवें नंबर पर?
इह लिस्ट में विश्व के सबसे बड़े बैंकों की लिस्ट में छठे नंबर पर Wells Fargo बैंक का नाम है। इस बैंक की टोटल नेटवर्थ 155.87 बिलियन डॉलर की है। वही साथ में नंबर पर लंदन के एचएसबीसी बैंक का नाम दर्ज है, जिसकी टोटल नेटवर्थ 148.90 बिलीयन डॉलर की है।
ये भी पढ़ें- गोल्ड एफडी के जरिये आज ही सुरक्षित करे अपना सोना, सिक्योरटी के साथ मिलेंगा बपंर ब्याज
बात आठवीं नंबर पर शामिल बैंक की करें तो बता दे कि इस बैंक का नाम मॉर्गन स्टेनली है, जो न्यूयॉर्क में स्थित है। इस बैंक की टोटल नेटवर्थ 140.83 बिलियन डॉलर की है। वहीं चीन कंस्ट्रक्शन बैंक की कुल नेटवर्थ 139.82 बिलीयन डॉलर की है और यह बैंक विश्व के सबसे बड़े बैंकों की लिस्ट में नौवें नंबर पर है। वहीं 10वें नंबर पर भी चीन का ही बैंक है, जिसका नाम बैंक ऑफ़ चाइना है। इस बैंक की टोटल नेटवर्थ 136.81 बिलियन डॉलर की है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024