Women’s U19 World Cup: भारतीय महिला टीम ने जीता T20 World Cup, बधाई के साथ BCCI ने खोला खजाना

Women’s U19 World Cup Won: भारतीय महिला अंडर-19 टीम ने रविवार को एक बड़ा इतिहास रचा। इस दौरान वैश्विक टूर्नामेंट के पहले संस्करण में ही भारतीय टीम ने अपना झंडा गाड़ दिया है और महिला क्रिकेट टीम पहला t20 वर्ल्ड कप लेकर आज घर लौट रही है। भारतीय महिलाओं के बदलते स्वरूप पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के गृह मंत्री अमित शाह ने उन्हें जीत की बधाई दी है। तो वहीं दूसरी ओर बीसीसीआई ने भी महिला टीम के लिए जीत के बाद अपने खजाने खोल दिए हैं। इस दौरान बीसीसीआई सचिव जय शाह ने टीम और सपोर्ट स्टाफ के लिए 5 करोड़ रुपए की इनाम राशि की घोषणा भी की है।

Women's U19 World Cup Won

पीएम मोदी और अमित शाह ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेटियों की इस ऐतिहासिक जीत पर ट्वीट के जरिए बधाई दी। पीएम मोदी ने लिखा- ‘भारतीय टीम को विशेष जीत के लिए बधाई… उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली हैं और उनकी सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित करती है। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

इस दौरान गृहमंत्री ने भी ट्वीट कर भारत की बेटियां को जीत की बधाई दी। उन्होंने लिखा- भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया है। आपने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून दिखाया है। भारत को आप पर गर्व है। आप की जीत भारत के लाखों लड़कियों के सपनों को पंख देती है।

Women's U19 World Cup Won

बीसीसीआई ने खोला महिला क्रिकेट टीम के लिए अपना खजाना

इस दौरान भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के खिताब को जीतने वाली भारतीय महिला टीम को 5 करोड़ रुपए की इनाम राशि देने की घोषणा की है। जय शाह ने ऐतिहासिक और खिताबी जीत के बाद ट्वीट कर कहा है कि- ‘भारत में महिला क्रिकेट आगे बढ़ रहा है और विश्व कप जीत ने महिला क्रिकेट के कद को कई पायदान ऊपर किया है। मुझे पूरी टीम और सहयोगी स्टाफ के लिए पुरस्कार राशि के रूप में 5 करोड़ रुपए की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। यह निश्चित तौर पर शानदार साल है।

Women's U19 World Cup Won

भारतीय महिलाओं ने इंग्लैंड को दी करारी हार

पहली बार खेली गई अंडर टी20 वर्ल्ड कप सीरीज में भारतीय महिलाओं ने अपनी जीत का झंडा गाड़ दिया है। इस दौरान मैदान में भारत और इंग्लैंड क्रिकेट टीम मैदान में उतरी थी। दोनों टीमों ने बेहतर प्रदर्शन किया हालांकि इस दौरान भारतीय महिला क्रिकेट टीम इंग्लैंड को 7 विकेट से करारी हार देने में कामयाब रही और इसी के साथ पहली बार में ही जीत का तिरंगा झंडा गाड़ दिया। महिलाओं की जीत पर बीसीसीआई सचिव जय शाह ने ना सिर्फ खुशी जाहिर की, बल्कि उन्हें तोहफे के साथ-साथ अहमदाबाद आने का न्योता भी दिया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।