Wednesday, November 29, 2023

बिहार में लगेगा लॉकडाउन ? CM नीतीश कुमार ने बिहार मे लॉकडाउन पर बोले ये बड़ी बात

बिहार में कोरोना को लेकर हालात काफी खराब होते जा रहे हैं। बिहार में राजधानी पटना के हालात आजकल सबसे ज्यादा खराब हो चुके है। यहां ज्यादातर हॉस्पिटलों में ऑक्सीजन सिलेंडर भी खत्म हो चुकी है, जिससे कोरोना के मरीजों के इलाज में काफी परेशानियां आ रही है। इधर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को कोरोना का दूसरा डोज़ लगा लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने IGIMS में जाकर वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगवाई। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत भी वहां पर मौजूद रहे।

कोरोना के दूसरे डोज़ लेने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन अवश्य ही लेनी चाहिए। मुख्यमंत्री ने लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाने के सवाल पर कहा कि सभी तरह के विकल्प पर विचार किया जा सकता है। सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो पहले से ही कोरोना की जांच की बात करते आ रहे हैं, जांच होने के बाद ही मामला का पता चल पाएगा। आगे उन्होंने कहा कि जांच को लेकर सरकार ने हर तरह के इंतजाम किये है। स्वास्थ्य व्यवस्था लगातार मजबूत किया जा रहा है।

लॉकडाउन पर बोले …

इसके अलावा सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को कोरोना से ऐतियात बरतने की सलाह भी दी है, मुख्यमंत्री जी ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जागरूकता काफी जरूरी है। हम और हमारे सभी अधिकारी इन सब पर काफी अच्छी तरह से नजर बनाए हुए हैं। 17 अप्रैल को राज्यपाल फागू चौहान की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक होगी उस दिन है बैठक में सभी राजनीतिक दल के नेताओं से आने वाले सुझाव और हालात को लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। हमारी सरकार हर तरफ के विकल्प पर विचार करेगी। सरकार ने सभी मोर्चे पर अपनी तैयारी पूरी कर ली है इस बार बिहार में बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान रखा जा रहा है।

 
whatsapp channel

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर कहा कि हमने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी ले ली है, हम सभी कोरोना जांच कराने के लिए अपील करते हैं। हम भी अपनी कोरोना जांच कराते रहते है, क्योंकि इसके जांच के बगैर पता ही नहीं चलेगा कि आपको कोरोना है या नहीं।नीतीश कुमार ने बिहार में लॉकडाउन या नाईट करते हो के सवाल पर साफ कहा कि यह सारा फैसला 17 अप्रैल की सर्वदलीय बैठक में ही हो पाएगा।

जन्मदिन पर शुरू किया गया था कोरोना वैक्सीन टीकाकरण

गौरमतलब है कि नीतीश कुमार ने 1 मार्च से कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण के लिए अभियान पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीएमएस) शेखपुरा में अपने जन्मदिन पर शुरू किया था। इसी दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना की पहली डोज़ ली थी और कल यानी कि गुरुवार को इन्होंने कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है।

google news
Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles