Wednesday, November 29, 2023

क्या तारकिशोर बनेगे बिहार की डिप्टी सीएम? जाने नीतीश कुमार ने क्या कहा!

नीतीश कुमार कल शाम 4:00 बजे 7 वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के लिए शपथ लेंगे, आज रविवार को एनडीए विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार ने अपने साथियों के साथ आज राज्यपाल से मुलाकात कर सरकार बनाने के लिए दावा पेश किया है। सरकार बनाने के दावे के बाद अब मंत्रिमंडल को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। जब राज्यपाल से मुलाकात के बाद उनसे मंत्रियों के बारे में पूछा गया कि तो उन्होंने कहा कि अभी कितने लोग शपथ लेंगे यह अभी तय नहीं हुआ है। जब उपमुख्यमंत्री कौन बनेंगे इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि कुछ देर में सब तय हो जाएगा।

तारकेश्वर प्रसाद भाजपा विधानमंडल दल के नेता

अब तारकेश्वर प्रसाद को एनडीए विधायक दल के उपनेता और भाजपा विधानमंडल दल के नेता चुने जाने के बाद इस बात की चर्चा होने लगी है कि तारकिशोर प्रसाद ही शायद उप मुख्यमंत्री बनेंगे। इस पर तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है मैं उसे पूरी क्षमता के साथ पूरा करूंगा। वहीं उपमुख्यमंत्री के सवाल का जबाब किशोर प्रसाद टाल गए। उन्होंने कहा कि अभी मैं इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं।

बता दें कि इस बार सुशील मोदी को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया है, इस पर सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा कि भाजपा एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वर्षों तक जो भी दिया है वह किसी और कार्यकर्ता को अभी तक नहीं मिला है, आगे जो भी मुझे जिम्मेदारी दी जाएगी मैं उसका सफलतापूर्वक निर्वहन करुंगा। कार्यकर्ता का पद तो कोई भी नहीं छीन सकता है।

 
whatsapp channel

राजनाथ सिंह के नेतृत्व में बैठक

आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के नेतृत्व में एनडीए की बैठक हुई थी। बैठक के बाद नीतीश कुमार राजभवन गए और राज्यपाल फागू चौहान से उन्होंने मुलाकात की।  मुलाकात के बाद उन्होंने सरकार बनाने के लिए दावे भी पेश कि।ए नीतीश कुमार ने बताया कि वह सोमवार 4:00 से 4:30 के बीच अपना शपथ ग्रहण करेंगे।

नीतीश कुमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि मैं अपने साथी घटक दलों के साथ राज्यपाल को अपनी सरकार बनाने के लिए जानकारी दी। राज्यपाल महोदय ने मुझे मुख्यमंत्री मनोनीत किया और कहा कि आगे और राज्य का विकास हो और हम सब मिलकर काम करेंगे।

google news

आगे नितीश कुमार ने कहा शपथ ग्रहण के बाद कैबिनेट की बैठक की जाएगी और उसी में विचार विमर्श किया जाएगा कि कब-कब सत्र बुलाई जाए। वही सुशील मोदी के उपमुख्यमंत्री बनाए जाने केबात पर उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि यह सब थोड़ी देर में तय हो जाएगा, वहीं राजनाथ सिंह सुशील मोदी के उपमुख्यमंत्री बनाने की बात पर कहा कि उचित समय आने पर सारा कुछ बता दिया जाएगा।

Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles