Car Tips: कार का इंजन आगे तरफ ही क्यों होता है? बीच में या पीछे क्यों नहीं? ये है सही वजह

आप लोगों ने देखा होगा कि ज्यादातर कारों में इसका इंजन आगे की तरफ होते हैं। ऐसा नहीं है कि सभी कारों में इसके इंजन आगे की ही तरह होते हैं , कुछ कार में इंजन बीच मे और पीछे भीइंजन होते हैं पर लगभग कारों में इसका इंजन आगे की तरफ ही दिया जाता है । यह एक  आम बात है । पर कभी आपने सोचा है कि कार में इंजन आगे की तरफ ही क्यों होते हैं इसके पीछे की वजह क्या है तो आइए इसके बारे में हम डिटेल से बताते हैं ….

कार इंजन आगे रहने के फायदे

जिस कार मे इंजन आगे में दिया जाता है उसे चलाना बेहद आसान होता है क्योंकि इंजन का वजह आगे वाले व्हील्स पर बैलेंस रहता है इसलिए अंडरस्टेयरकी संभावना नहीं रहती है हालांकि ओवर स्टेयर हो सकता है लेकिन इसे मैनेज करना बेहद आसान है । ड्राइवर का कार और स्टिंगपर काफी बेहतर कंट्रोल रहता है।

 दूसरी बात करें तो इससे अच्छी स्पेस और एक्सेसिबिलिटी भी काफी मिलती है। इंजन को आगे तरफ रहने से उसकी एक्सेसिबिलिटी बढ़ जाती है वहीं इसकी सर्विसिंग भी आसान हो जाती है क्योंकि इंजन और इसके पुर्जे तक पहुंचना आसान हो जाता है और इसी वजह से बेहतर तरीके से इसकी रखरखाव होती है ।

आमतौर पर देखें तो फ्रेंट इंजन वाली कारें फ्रंट व्हील ड्राइव होती है इससे कार को कंपैक्ट रखने में आसानी होती है, वही सेफ्टी  भी बढ़ जाती है। पैसेंजर को सेफ्टी के मामले में एक अतिरिक्त लेयर मिल जाता है। आगे से टक्कर होने की स्थिति में काफी हद तक पैसेंजर को हानि नहीं पहुंचती है और इंजन पर ही ज़्यादातर फोर्स को एब्जॉर्ब हो जाता है।

whatsapp channel

google news

 

इंजन की कुलिंग को भी ध्यान में रखते हुए इंजन को आगे तरफ रखे जाते है । इंजनों को  ऑपरेशनल बनाए रखने के लिए कूलिंग की भी आवश्यकता होती है. इंजन को आगे रखने से रेडिएटर इसे बेहतर तरीके से कूलिंग कर पाता है. हवा सीधे कार के सामने लगी ग्रिल से होते हुए इंजन और रेडिएटर तक पहुंचती है, जिससे कूलिंग एफिशिएंसी बढ़ती है.

Share on