बिहार में विधानसभा चुनाव के अब कुछ दिन ही बचे हैं ऐसे में सभी पार्टियां पूरी जोर-शोर से चुनाव प्रचार में जुटी हुई है एक तरफ कांग्रेश, राजद और कई दलों की महागठबंधन है तो दूसरी तरफ एनडीए गठबंधन में जदयू और बीजेपी ही साथ रहे हैं। इस बार विधान सभा चुनाव मे एनडीए गटबंधन से रामविलास की पार्टी लोजपा ने अपना हाथ पीछे खींच लिया है। रामविलास पासवान की पार्टी लोजपा अलग चुनाव लड़ रही है। पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने इस बार फैसला किया है कि पार्टी जदयू से अलग और विरोध में चुनाव लड़ेंगी परंतु बीजेपी के साथ गठबंधन में बने रहेंगी।
इस बात को लेकर लोगों के बीच एनडीए गठबंधन के प्रति संशय फैल गई है क्योंकि लोगों को यह पता नहीं कि इलेक्शन में बीजेपी और जदयू साथ लड़ेगी या फिर इलेक्शन के बाद दोनों साथ में सरकार बनाएगी और किसकी सरकार बनेगी!
इसी बात को लेकर अमित शाह ने यह बड़ा बयान दिया है कि बिहार में अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही होंगे वह हमारे सबसे पुराने सहयोगी हैं, उनके साथ गठबंधन तोड़ने की बात ही नहीं है, अमित शाह ने एक समाचार मीडिया से बात करते हुए अपने इंटरव्यू में कहा कि बिहार विधानसभा में अगर बीजेपी की ज्यादा सीट भी आएगी तो बिहार के अगले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ही होंगे।
अमित शाह जी ने आगे कहा कि कोविड-19 की इस कठिन परिस्थिति में नितीश जी ने जिस तरह से केंद्र सरकार की योजनाओं को बिहार में लागू किया है और जिस तरह से बिहार वासियों को इस कोविड-19 महामारी में सहयोग दिया है, इससे नीतीश कुमार जी का छवि और भी बहुत ज्यादा बिहार वासियों में अच्छा हुआ है, वह निश्चित रूप से इस बार फिर से मुख्यमंत्री बन कर आएंगे।
अकेले चुनाव लड़ने पर अमित शाह बोले
अमित शाह जी ने पार्टी को अकेले बिहार में चुनाव लड़ने की बात पर बोले की जब से एनडीए की गठबंधन बनी है तब से नितीश कुमार जी हमारे सहयोगी रहे हैं, हमेशा से हम दोनों के बीच रिश्ते अच्छे रहे हैं, बीच में कुछ गड़बड़ हुई थी परंतु फिर सब ठीक हो गई तो गठबंधन तोड़ने की कोई प्रश्न ही नहीं आता है। जहां तक पार्टी की विस्तार की बात है तो एनडीए का बिहार में स्थिति बहुत अच्छी है। केंद्र में मोदी जी और बिहार में नीतीश जी दोनों साथ मिलकर बिहार के काफी विकास कर रहे हैं। बिहार में तो डबल इंजन की सरकार है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024