IAS इंटरव्यू का दिमाग चकराने वाला प्रश्न- बताइये ‘कौन ऐसा प्राणी है जो नर से मादा बन जाता है?’

जब हम सबसे कठिन सरकारी परीक्षा की बात करते हैं, तब आईएएस की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में शुमार होती है। लेकिन एक ही बार में इस परीक्षा को क्रैक करना उतना मुश्किल नहीं है। जब आप आईएएस में होने वाले इंटरव्यू में पूछे जाने वाले प्रश्नों के बारे में फीडबैक के बारे में अपनी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों से पूछते हैं,तब सबसे अधिक उत्तर देने वाले उम्मीदवारों का कहना है कि प्रश्न बहुत मुश्किल हैं। क्योंकि अधिकांश प्रश्न विशेषज्ञों की ओर से तैयार किए जाते हैं। उचित अभ्यास किए बिना आप इसे क्रैक करने की नहीं सोच सकते। ऐसे में हम आपके लिए कुछ पेचीदा सवालों के जवाब लाए है जो आपके दिमाग को उलझा सकता है।

1- विश्व में पत्रकारिता के क्षेत्र में दिया जाने वाला पुरस्कार कौन सा है?


Ans- पुलित्जर

2- व्यास सम्मान का संबंध किस क्षेत्र से है?


Ans- साहित्य क्षेत्र

3- जन्म दर और मृत्यु दर के अंतर के परिणाम को क्या कहते हैं?


Ans- जनसंख्या की वृद्धि दर

4- राजनीतिक दलों का पंजीकरण किसके द्वारा होता है?


Ans- निर्वाचन आयोग द्वारा

5- किस भारतीय राज्य को मसालों का बगीचा कहा जाता है?


Ans- केरल ( केरल का प्राचीन बंदरगाह मुसीरी लगभग सदियों पहले विश्व मसाला व्यापार का आधार बन गया था)

6- वर्णांध व्यक्ति किन रंगों में विभेद नहीं कर पाता?


Ans- लाल-हरा

7- प्रधानमंत्री बनने के लिए आपकी उम्र कितनी होनी चाहिए?


Ans- प्रधानमंत्री पद के लिए योग्यताएं भी काफी हद तक लोकसभा सदस्य बनने जैसा ही होता है। प्रधानमंत्री बनने के लिए न्यूनतम उम्र 25 साल होनी चाहिए।

8- शरीर के किस अंग में आयोडीन संचित रहता है?


Ans-थायराइड ग्रंथि

9- ऐसा कौन सा प्राणी है जो नर से मादा बन जाता है?


Ans- ऑक्टोपस और छिपकली

Manish Kumar

Leave a Comment