इंडिया अंडर-19 कप्तान शेफाली वर्मा: 15 साल की उम्र में टीम मे हुई शामिल, लड़को संग खेली क्रिकेट, देश की दिलाया वर्ल्ड कप

Who is Shafali Verma: भारत की अंडर-19 टीम ने पहली बार मैदान में उतरते ही तिरंगा झंडा गाड़ते हुए एक नया इतिहास रच दिया है। आईसीसी द्वारा पहली बार आयोजित की गई अंडर-19 महिला T20 वर्ल्ड कप सीरीज में भारतीय महिलाओं ने जीत का परचम लहरा दिया है। टीम इंडिया ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को सिर्फ 7 विकेट से करारी मात ही नहीं दी, बल्कि इस टूर्नामेंट की सीरीज ट्रॉफी को भी अपने नाम कर लिया है। इस टूर्नामेंट में 19 साल की शेफाली वर्मा कप्तानी करती नजर आई है। शेफाली वर्मा का नाम आपने पहले भी सुना है।

याद दिला दें शेफाली वर्मा वही लड़की है, जिन्होंने 15 साल की उम्र में भारत के लिए डेब्यू किया था और अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से हर किसी को अपना मुरीद बना लिया था। वहीं अब वह अंडर-19 टीम की कप्तान के तौर पर क्रिकेट की दुनिया में छा गई है।

Indian Captain Shafali Verma

कौन है शेफाली वर्मा

शेफाली वर्मा 19 साल की है। शेफाली ने खुद को इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए तैयार करने के अपने इस सफर में कई संघर्षों का सामना किया है। शेफाली ने इस बात का खुलासा खुद एक इंटरव्यू में किया था कि किस तरह वह अपनी क्रिकेट प्रैक्टिस के दौरान तेज गेंदबाजी खेलती थी। इस दौरान उनके सामने लड़कों को भी बॉलिंग करवाई जाती थी, ताकि वह बॉल की स्पीड का सामना करने के लिए खुद को हर तरीके से तैयार कर सकें।

15 साल की उम्र में किया था क्रिकेट के मैदान में डेब्यू

हरियाणा के रोहतक की रहने वाली शेफाली वर्मा ने 15 साल की उम्र में ही क्रिकेट की दुनिया में डेब्यू कर लिया था। साल 2019 में जब टी-20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार कर रही थी, तब शेफाली ने टीम में एंट्री की थी और इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए अपने डेब्यू मैच से हर किसी को हैरान कर दिया था। हर कोई 15 साल की एक लड़की की धुआंधार बल्लेबाजी को देख कर हैरान हो गया था। इस दौरान शेफाली ने अपनी पहली ही बॉल पर बॉलर्स के छक्के छुड़ाना शुरू कर दिया था। वह अपने डेब्यू मैच में एक से बढ़कर एक शॉर्ट्स की बौछार करती नजर आई थी।

Indian Captain Shafali Verma

वहीं अब शेफाली ने T20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन बल्लेबाजी के साथ-साथ बेहतरीन कप्तानी करते हुए इस खिताब को हासिल कर लिया है। शेफाली जिस तरह से अपने शुरुआती मैचों में बल्लेबाजी करती नजर आई। उसे देखने के बाद उनके इस तरह के इतिहास रचने की संभावना सभी को थी, लेकिन वह यह कारनामा इतनी जल्दी कर दिखाएंगी यह किसी ने नहीं सोचा था।

लड़कों के साथ प्रैक्टिस करती थी शेफाली

शेफाली ने अपनी तैयारियों के दौरान ही खुद को बड़ा इतिहास रचने के लिए तैयार कर लिया था। शेफाली ने अपनी तैयारियों को लेकर खुद यह जानकारी अपने इंटरव्यू में साझा की थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि वह प्रैक्टिस मैच के दौरान लड़कों के साथ प्रैक्टिस करती थी। ऐसे में उन्होंने अपने कोच से भी वनडे में डेब्यू को लेकर बात भी की, क्योंकि उन्हें वनडे टीम में जगह नहीं मिल रही थी। इसके साथ उन्होंने लड़के के तेज गेंदबाजी का सामना करना भी शुरू कर दिया। जो 135 से 140KMPH की रफ्तार से बॉलिंग करते थे और वह उनके छक्के छुड़ा देती थी।

 Shafali Verma

डाइट का खास तौर पर रखती है ख्याल

शेफाली अपने क्रिकेट के साथ-साथ अपनी फिटनेस का भी खास तौर पर ख्याल रखती है। वह अपनी डाइटिंग पर बहुत ज्यादा जोर देती है। वह मैच में फिट रहने के लिए अपनी कई फेवरेट चीजों को खाना छोड़ देती है। शेफाली का कहना है कि वह अब पिज़्ज़ा नहीं खाती और डोमिनोज को भी नहीं देखती, क्योंकि वह खुद को पूरी तरीके से क्रिकेट के लिए फोकस करना चाहती हैं।

कैसा है शिफाली का क्रिकेट करियर

बात शेफाली के क्रिकेट करियर की करें तो बता दे कि 19 साल की उम्र में उनका नाम 51 टी20 मैच में 1231 रनों का रहा है। शेफाली का स्ट्राइक रन रेट 134.53 का है। उनके नाम पर टी20 में 149 चौके और 48 छक्कों का भी रिकॉर्ड है। वह अब तक टी20 ही नहीं, बल्कि भारत के लिए वनडे और टेस्ट भी खेल चुकी है। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच और 21 वनडे मैच खेले हैं। शेफाली का कहना है कि फिलहाल उनकी उम्र कम थी, ऐसे में बीसीसीआई ने ही उन्हें अंडर-19 टीम की कमान सौंपी थी।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।