Who is Atiq Ahmed Murder Lavlesh Tiwari: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की देर रात तीन हत्यारों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला हत्या कर दी। अतीक अहमद की हत्या में शामिल इन तीनों आरोपियों की पहचान लवलेश तिवारी, अरुण मौर्य और सनी के तौर पर हुई है। इनमें से लवलेश तिवारी उत्तर प्रदेश के बांदा का रहने वाला है। वह बांदा में शहर कोतवाली के कई क्योटरा मोहल्ला में रहता है। लवलेश के पिता ने अपने बेटे को लेकर कई चौका देने वाले खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उनके चार बेटे हैं, जिनमें लवलेश तीसरे नंबर का है। लवलेश का घर में किसी से कोई नाता नहीं है। वह हमेशा नशे की लत में रहता है और अपराधिक गतिविधियों में भी शामिल था, जिसके चलते जेल भी गया था।
कौन है अतीक अहमद का हत्यारा लवलेश तिवारी?
उत्तर प्रदेश के बांदा के शहर कोतवाली के एक छोटे से मोहल्ले में रहने वाला लवलेश नशे की लत का आदि है। लवलेश के पिता का कहना है कि वह अपराधिक गतिविधियों में भी शामिल था। वही लवलेश के छोटे भाई सर्वेश तिवारी का भी यही कहना है कि लवलेश हमेशा नशे में रहता था। वह घर पर बहुत कम आता था। करीब एक हफ्ते पहले व आखिरी बार घर आया था। सर्वेश तिवारी ने कहा कि मुझे कल ही यूट्यूब से घटना की जानकारी मिली। हमें इस बात का बिल्कुल अंदेशा नहीं था कि वह ऐसा कुछ करने वाला है।
हमें कोई जानकारी नहीं की वह वहां कैसे पहुंच गया और हमें इससे कोई मतलब नहीं है। यह प्रयागराज में कब से है हमें नहीं पता। यह आखिरी बार 7-8 दिन पहले आया था: गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारने वाले शूटर लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी pic.twitter.com/0frOGRQMe5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 16, 2023
लवलेश तिवारी के भाई ने कहा- बातचीत करने के मामले में वह बिल्कुल ठीक था, लेकिन उसे नशे की लत थी। वह कभी भी अपने बारे में कुछ नहीं बताता था। कहां आ रहा है कहां जा रहा है… घर में इस बात को लेकर किसी से कभी कोई बात नहीं करता था। रात को 12 या 01 बजे घर आता… खाता और फिर चला जाता। लवलेश के भाई ने कहा- परिवार को उसकी इस हरकत के बारे में कुछ भी पता नहीं था। माता-पिता दोनों उसकी इस हरकत से सदमे में है।
परिवार से नहीं था लवलेश का कोई नाता
वहीं लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी का कहना है कि वह ऐसे लोगों के साथ कब से रह रहा था, इस बारे में हमें कुछ नहीं पता। हमारा उससे कोई मतलब नहीं है। सालों से हमारी उससे कोई बातचीत नहीं थी। वह कब घर आता था… कब जाता था… मुझे इस बारे में कुछ भी नहीं मालूम…। परिवार के सभी लोगों ने उसका त्याग कर दिया था। वह ना ही परिवार के लोगों से बात करता था और ना ही उसे परिवार से कोई मतलब था। वह नशेड़ी था। पहले भी उस पर मुकदमा चल चुका है, जिसके वजह से वह जेल भी गया था।
‘वह एक ड्रग एडिक्ट है…वहां कैसे पहुंचा, इसकी हमें कोई जानकारी नहीं है’
अतीक और अशरफ को गोली मारने वाले शूटर लवलेश तिवारी के पिता का बयान #AtiqueAhmed #AshrafAhmed #Prayagraj pic.twitter.com/THqqxykVgb
— News24 (@news24tvchannel) April 16, 2023
क्यों की अतीक अहमद की हत्या?
अतीक अहमद को मौत के घाट उतारने वाले लवलेश तिवारी का कहना है कि उसके परिवार और रिश्तेदारों की कुछ जमीन के मामले अतीक अहमद और उसके गुर्गो से जुड़े हुए थे। उन लोगों ने उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया था। वही बाकी दोनों हत्यारों अरुण मौर्या और सनी का कहना है कि वह बड़े माफिया बनना चाहते थे और फेमस होना चाहते थे, इसलिए उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024