Rainy season ac mode: गर्मी के दिनों में एयर कंडीशनर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होता है। अगर आपने भी अपने घर में AC लगा रखा है तो गर्मी से निजात पाने के लिए कम टेंपरेचर में ऐसी को सेट करना पड़ता होगा और कुछ ही मिनटों में आपका रूम ठंडा हो जाता है। मगर जब बरसात का दिन होता है और तेज धूप के साथ ही उमस और चिपचिपी गर्मी पड़ने लगती है तो रूम का एसी ठीक ढंग से ठंडा नहीं कर पाता। क्या आपको मालूम है कि इसी गर्मी से निपटने के लिए आपके AC मे एक खास मोड होता है! तो चलिये इसके बारे मे डीटेल से बताते है-
बताते चलें कि जब बरसात के दिनों में तेज धूप खिलती है और गर्मी बढ़ती है तब एयर कंडीशनर पर लोड भी बढ़ जाता है। लिहाजा एयर कंडीशनर अलग-अलग समय में ठीक से काम करने के लिए अलग अलग तकनीक के साथ इसे बनाया जाता है। बदलते सीजन में यह ठीक से काम कर सके इसलिए एयर कंडीशन में विभिन्न मोड रहते हैं। बरसात के दिनों में उमस भरी गर्मी से निजात पाने के लिए भी इसमें खास मोड दिया रहता है।
बरसात के दिन मे इस मोड पर चलना चाइए AC (Rainy season ac mode)
अगर उमस वाले दिनों में एयर कंडीशनर को सामान्य गर्मी समझकर नार्मल मोड में चलाते हैं, तो यह आपके रूम को ठंड नहीं कर सकेगा। ऐसे में मोड का सही चयन करना जरूरी है। चिपचिपी और उमस गर्मी को दूर करने के लिए इसे ड्राई मोड पर चलाना होता है। आमतौर पर इस मोड को रूम के अंदर मौजूद ह्यूमिडिटी को समाप्त करने के लिए बनाया गया है।
ये होता है फायदा
जब रूम में नमी अधिक हो तो हमेशा एसी को ड्राई मोड पर चलाएं। यह एक ऐसा मोड है जो एसी के कंप्रेसर को कुछ कुछ देर में शुरू व बंद करते रहता है जिससे रूम में मौजूद नमी ड्राई हो जाती है और कुछ ही देर में आपको गजब की ठंडक मिलती है। आप इस फीचर को आजमा कर अपने रूम को शिमला जैसा बना सकते हैं।
ये भी पढ़ें- छोड़िए विंडो और स्प्लिट AC, कम खर्चे मे लगाइए सेंट्रल एसी, कम बिजली बिल मे घर का कोना-कोना होगा ठंडा
- ओला को रुलाने आ गया ये सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर, 7 साल की बैटरी गांरटी के साथ धांसू है इसकी रेंज - September 29, 2023
- कार लोन की EMI से चाहिये छुटकारा तो अपनाएं ये स्मार्ट तरीके, झटके में खत्म हो जायेगी लोन की टेंशन! - September 29, 2023
- स्कूल-कॉलेज वाले बच्चों के लिए बेस्ट है ये 4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, बिना DL और रजिस्ट्रेंशन के चलाने की है अनुमति - September 27, 2023