जेइइ मेन 2021 के चारों सेशन का रिजल्ट जारी किया जा चुका है, इसके साथ ही रैंक कार्ड भी नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की तरफ से जारी कर दिया है। टॉप 2.50 लाख विद्यार्थी जेइइ एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई हुए हैं। तो वहीं, स्टूडेंट्स जेइइ एडवांस के लिए 20 सितंबर तक फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं।जेइइ एडवांस्ड तीन अक्तूबर को होगा।
एडवांस्ड का रिजल्ट जारी होने के बाद ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) की तरफ से काउंसेलिंग के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। 23 आइआइटी, 31 एनआइटी 23 ट्रिपल आइटी सहित अन्य गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट (जीएफटीआइ) की 36 हजार सीटों पर नामान्कन किए जाने के लिए काउंसेलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराए जाने की तारीख की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन जल्द ही यह जारी कर दी जायेगी।
जेइइ एडवांस्ड क्वालिफाइ स्टूडेंट्स आइआइटी और जेइइ मेन में क्वालिफाइ स्टूडेंट्स एनआइटी व गवर्नमेंट फंडेड इंस्टीट्यूट में नामान्कन के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं ,जेइइ मेन के रैंक कार्ड के आधार पर एनआइटी पटना सहित एनआइटी कालीकट, सूरत आदि कई संस्थानों के बेहतर ब्रांच मे नामांकन ले सकते है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि उम्मीदवार का रैंक कितना बेहतर है।
जेइइ मेन में ऑल इंडिया 20 से 30 हजार तक रैंक के विद्यार्थी को टॉप 10 एनआइटी की अन्य ब्रांचों सहित पटना, रायपुर, सिल्चर, उत्तराखंड, श्रीनगर, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश जैसे एनआइटी की कोर ब्रांचों के साथ-साथ नये ट्रिपलआइटी जैसे तिरछी, नागपुर, पूणे, सूरत, भोपाल, वडोदरा, लखनऊ, रांची, गुवाहाटी आदि में एडमिशन मिलने की संभावनाएं बन सकती हैं।
30 से 60 हजार तक रैंक पाने वाले को मिल सकता है ट्रिपलआइटी रांची
30 से 60 हजार ऑल इंडिया रैंक मे शामिल विद्यार्थियों को टॉप-20 एनआइटी की कोर ब्रांचों सहित अन्य ब्रांचों व नॉर्थ इस्ट के एनआइटी जैसे सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम में कोर ब्रांच के साथ-साथ नये ट्रिपलआइटी रांची, धारवाड़ ,कल्याणी, कुर्नूल, चित्तूर, नया रायपुर व जीएफटीआइ में आसानी से एडमिशन मिल सकती है। विद्यार्थी को कौन सा कॉलेज मिल सकता है, यह विभिन्न तरह की बातों पर निर्भर करता है, जैसे कैटेगरी अनुसार सामान्य, ओबीसी, इडब्ल्यूएस, एससी-एसटी के विद्यार्थियों के लिए भी काफी सम्भावनाएँ हैं।
10 हजार रैंक मे शामिल विद्यार्थियों को मिल सकता है कालीकट एनआइटी
ऑल इंडिया रैंक पांच से 10 हजार वाले विद्यार्थियों को टॉप पांच एनआइटी की अन्य ब्रांचों के अतिरिक्त कालीकट, सूरत, नागपुर, भोपाल, कुरूक्षेत्र, राउरकेला जैसे एनआइटी में कोर ब्रांच मिल सकती है।
30 हजार रैंक वालों को नये ट्रिपलआइटी मिलने की संभावना
ऑल इंडिया रैंक में 20 से 30 हजार तक लाने वाले विद्यार्थी को टॉप 10 एनआइटी की अन्य ब्रांचों के अतिरिक्त पटना, रायपुर, सिल्चर, उत्तराखंड, श्रीनगर, आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश जैसे एनआइटी की कोर ब्रांचों तथा नये ट्रिपलआइटी जैसे तिरछी, नागपुर, पुणे, सूरत, भोपाल, वडोदरा, लखनऊ, रांची, गुवाहाटी आदि मे प्रवेश मिल सकती है।
20 हजार तक रैंक वालों को मिल सकता है एनआइटी जमशेदपुर
10 से 20 हजार रैंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को जालंधर, जमशेदपुर, दिल्ली, गोवा, अगरतला, हमीरपुर, दुर्गापुर जैसे एनआइटी में कोर ब्रांच तथा ट्रिपलआइटी ग्वालियर जबलपुर, पेक चंडीगढ़, आइआइइएसटी शिवपुर, बिट्स मेसरा, जेएनयू, हैदराबाद यूनिवर्सिटी में कोर ब्रांच मे प्रवेश की संभावना है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024