Monday, September 25, 2023

बिहार चुनाव: जब योगी ने कहा घुसपैठिए को बाहर करुगा, नितीश बोले किसी मे दम नहीं !

बिहार चुनाव के अंतिम चरण के मतदान के अब ज्यादा दिन नहीं रहे हैं, 7 नवंबर को बिहार के अंतिम चरण का मतदान होगा। इस चरण के लिए काफी जोर-शोर से प्रचार चल रहा है। इस अंतिम चरण में ज्यादातर सीमांचल इलाकों में चुनाव होने हैं। इन इलाकों में AIIM पार्टी के चीफ अकबर उद्दीन ओवैसी काफी जोरों शोरों से CAA और NRC को लेकर प्रचार कर रहे हैं। अब इन इलाकों पर जब यूपी के मुख्यमंत्री और बीजेपी के कट्टर नेता योगी आदित्यनाथ प्रचार करने के लिए आए तो इनहोने भी अपने अंदाज को कायम रखा। उन्होंने कहा कि मेरी सत्ता आने पर सभी घुसपैठियों को बाहर करूंगा। इनका इशारा CAA और NRC से था।

कटिहार के जनसभा मे बोले योगी

आज योगी आदित्यनाथ जी कटिहार में जनसभा कर रहे थे। उसी सभा को संबोधन में यह बात कही। इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने कहा कि किसी में इतना दम नहीं है जो हिंदुस्तान से आपको बाहर निकाल सकें। आज योगी आदित्यनाथ जी कटिहार में जन संबोधन कर रहे थे तो उन्होंने कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या को लेकर काफी त्रस्त है। बिहार में एनडीए की सरकार आने पर इन सारे घुसपैठियों को बाहर निकाल दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस बार भी आप NDA के उम्मीदवार तार किशोर जी को लगातार चौथी बार अपना आशीर्वाद देकर विजय बनावे।

नीतीश कुमार ने किया पलटवार

वही योगी आदित्यनाथ जी की रैली के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी रैली के लिए कटिहार पहुंचे. इस रैली में उन्होंने कहा कि कुछ लोग यह दुष्प्रचार और गलत बातें फैला रहे हैं कि एनडीए की सरकार आने पर उन्हें बाहर निकाल दिया जाएगा। मैं कहता हूं किसी में इतना दम नहीं है कि आप को हिंदुस्तान से बाहर निकाल सके, आप सभी हिंदुस्तान के नागरिक हैं, हिंदुस्तान सबके लिए है और सब लोग यहां रहेंगे।

whatsapp

इस तरह एक मुद्दे पार्टी के दो अलग-अलग नेताओं की अलग-अलग राय देखी गई। नीतीश कुमार जी ने आगे कहा कि आपने जब से मौका दिया है हमने समाज में प्रेम और भाईचारा लाया है, हमेशा सद्भावना के साथ हम लोग रहे हैं, हम सब को एकजुटता के साथ आगे ले जाएंगे।

10 नवंबर को मतगणना

बता दें कि बिहार विधान सभा के अंतिम चरण होने के बाद 10 नवंबर को मतगणना होने वाली है और इस दिन पता चल जाएगा कि बिहार में किसकी सरकार बन रही है और किन की बातें मतदाताओ को अच्छी और सही लगी।

google news
Manish Kumar
Manish Kumarhttp://biharivoice.com/
पिछले 5 साल से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हूँ । बिहारी वॉइस पर 2020 से न्यूज़ लिखने और एडिटिंग के साथ-साथ टेक संबंधी कार्य कर रहा हूँ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
3,869FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest Articles