प्रशासन ने किया नजरंदाज तो पुलिसवालों ने सुनी गांववालों की परेशानी, खुद के पैसों से करवाया सड़क निर्माण

भारत के शहरों में जिस तरीके से तरक्की हो रही है,ठीक उसी तरह गाँव की मुसीबतों को नज़रंदाज़ कर दिया जा रहा है। हम बात कर रहे हैं आन्ध्र प्रदेश के विजयवाड़ा की। यूं तो आन्ध्र प्रदेश एक प्रगतिशील राज्य है,लेकिन यहाँ के गाँवों की स्थिति कुछ ख़ास अच्छी नहीं है। यहाँ के NUZVID हाईवे की हालत खस्ता हो चुकी है और सड़क जर्जर होने की कगार पर है। लेकिन जब गाँव वालें अधिकारियों के पास इसकी शिकायत लेकर पहुंचे तो अधिकारियों के कानों में जू तक नहीं रेंगी। उन्होनें कोई एक्शन नहीं लिया। लेकिन तभी कुछ पुलिसवालों ने गांववालों की दिक्कतों को सुना,समझा और उसका हल निकालने की ठान ली। उन्होनें अपने खुस के पैसे से सड़क की मरम्मत करवाई और लोगों को एक सुखद और सुविधाजनक जीवन जीने का अवसर दिया।

जब मीडिया कर्मियों ने Nuzvid के डीएसपी से बात की तो उन्होनें कहा, “स्टेशन हाउस अधिकारियों और उनकी टीम ने अपने-अपने थाना क्षेत्र में सड़क के गड्ढों और दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर एक रिपोर्ट बनाई है जिसकी कॉपी कृष्णा जिला के एसपी सिद्धार्थ कौशल को भी सौंपी गयी है। फिर पैसे जुटाने के बाद पुलिसवालों ने खुद ही सड़क की मरम्मत का ज़िम्मा उठा लिया। ”

पुलिस ने सुनी गांववालों की परेशानी

डीएसपी श्रीनिवासुलू का कहना है कि सड़क के गड्ढे भरने का काम पुलिस प्रशासन का नहीं है,लेकिन लोगों की परेशानियों को समझकर उन्होनें कुछ मजदूरों और वालंटियर की मदद से सड़क को और अच्छी स्थिति में लाने का काम किया है। अब लोगों को सुविधा के साथ सफ़र करने का मौका मिलेगा। डीएसपी ने कहा, यह हाईवे और दुसरे सड़कों को भी जोड़ता है जिनकी हालत खस्ता होने की वजह से हादसे का डर लगा रहता है। इसलिए दुर्घटनाओं को रोकने और मासूम जानों को बचाने के लिए इस सड़क की मरम्मत करवाई जा रही है।गाँव के लोग भी मदद कर रहे हैं। बीते सोमवार तक पुलिस प्रशासन और गांववालों ने मिलकर 25 गड्ढे भर दिए और आगे भी काम को जारी रख कर सड़कों को बेहतरीन बनाया जा रहा है।

news source-NBT

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।

Leave a Comment