जब लालू यादव ने मोदी सरकार को कहा था-‘तीन मूर्ति की सरकार’, हर मंत्री की हो रही है निगरानी

इन दिनों नेताओं की जासूसी कराए जाने का मुद्दा गरमाया हुआ है। इजरायली तकनीक इजरायली स्पाइवेयर पेगासस की सहायता से कथित जासूसी की बात सुर्खिया बटोर रही है। एक रिपोर्ट के जरिये कथित जासूसी का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक पेगासस की सहायता से दो लोगो के फोन की निगरानी की गई है। ये दो लोग कोई और नहीं बल्कि मोदी कैबिनेट के ही मंत्री हैं। ये मंत्री हैं – अश्विनी वैष्णव और प्रह्लाद सिंह पटेल ।

इस खबर के साथ ही एक पूराना वाकया ताजा हो गया है, जब लालू यादव ने एक टीवी कार्यक्रम के दौरान मिडिया से हुए बातचीत मे मोदी सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए कह दिया था कि इस सरकार मे हर मंत्री की निगरानी की जा रही। उन्होंने यह भी कहा था कि यह तीन मूर्ति की सरकार है।

क्या कहा था लालू यादव ने

लालू यादव का टीवी कार्यक्रम मे दिया गया यह बयान 2015 का है, जब आजतक के एंकर राजदीप सरदेसाई ने लालू यादव से मोदी सरकार की उपलब्धियो के बारे मे पूछा था। तब लालू यादव ने कहा था, हम पीएम मोदी की एक ही उपलब्धि के बारे मे जानते है, जो यह है कि 2014 में पीएम बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने प्रत्येक मंत्री के ऊपर आरएसएस को निगरानी के लिए बैठा दिया है। मंत्रियों से ज्यादा वरीयता अफसरों को दी गई है।

जब आजतक के एंकर ने लालू यादव के इस जवाब पर उनसे सवाल किया कि आपका कहना है कि मोदी अपने मंत्रियो की निगरानी करवा रहे हैं तो लालू यादव ने अपनी बात को दृढता से दोहराते हुए कहा कि हां मंत्रियों की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार तीन मूर्ति की सरकार है। लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया कि तीन मूर्ति मे कौन से तीन नाम हैं।

whatsapp channel

google news

 

इन लोगो का जासूसी करने का आरोप

जिस रिपोर्ट मे पेगासस स्पाइवेयर के द्वारा जासूसी किये जाने का खुलासा किया गया है, उसमे यह दावा किया गया है कि मोदी सरकार के दो मंत्री अश्विनी वैष्णव और प्रह्लाद सिंह पटेल की फोन की निगरानी की गई है। रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के सचिव संजय काचरू और विश्व हिंदू परिषद के नेता प्रवीण तोगड़िया के फोन की भी निगरानी की गई है। इतना ही नही इस सूची मे मोदी विरोधी माने जाने वाले लोगो के नाम भी शामिल है, जिसमे प्रशांत किशोर, राहुल गांधी समेत कई पत्रकारों और राजनेताओं का नाम है।

क्या है पेगासस स्पाइवेयर

पेगासस स्पाइवेयर एक ऐसी तकनीक है जिसे इज़राइल की कंपनी एनएसओ द्वारा तैयार किया है। पेगासस स्पाइवेयर को किसी के मोबाइल में डाल दिए जाने पर उसकी एंक्रिप्टेड चैट, मैसेज और कॉल तक की जानकारी प्राप्त हो जाती है। बांग्लादेश सहित कई देशों द्वारा इस स्पाइवेयर को आधिकारिक तौर पर खरीदा गया है है। लेकिन भारत ने इसे खरीदा है या नहीं, यह अभी साफ नहीं हो सका है।

Share on