जब 17 साल की प्रियंका चोपड़ा से शाहरुख खान ने पूछा था मुझसे शादी करोगी? एक्ट्रेस ने जबाब मे कहा

Written by: Manish Kumar | biharivoice.com • 01 जून 2021, 11:38 पूर्वाह्न

शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है। इनकी जोड़ी ने डॉन की सीरीज में काफी सुर्खियां बटोरी थी। दर्शक इन दोनों की जोड़ी को स्क्रीन पर बहुत पसंद भी करते हो और खूब सारा प्यार भी देते हैं। प्रियंका चोपड़ा के बॉलीवुड में एंट्री करने से पहले ही शाहरुख खान ने उनसे पूछा था कि क्या वह उनके जैसे हिंदी फिल्म अभिनेता से शादी करेंगी? इस पर प्रियंका चोपड़ा ने जबरदस्त अंदाज में जवाब दिया था।

दरअसल यह मामला मिस इंडिया प्रतियोगिता से जुड़ा हुआ है मिस इंडिया प्रतियोगिता के दौरान बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान ने प्रियंका चोपड़ा से पूछा था कि आप कल्पना कीजिए कि अगर इनमें से किसी से आपकी शादी होती तो वह कौन होता? अजहर भाई की तरह एक भारतीय स्पोर्ट्स पर्सन जो आपको पूरे विश्व की सैर कराएं। आपके देश को गर्व कराए और आपको भी गर्व से प्रफुल्लित कर दे।

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के दौरान शाहरुख खान ने अगला सवाल किया और कहा या फिर एक बिजनेसमैन से शादी करेंगे जो आपको खूबसूरत गहने और नेकलेस दिलाए और आपको कभी भी अपने घर के लिए दोबारा झूमर नहीं खरीदना पड़ेगा या फिर मेरे जैसे एक हिंदी फिल्म अभिनेता से शादी करेंगे जिसके पास आप से मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछने के अलावा और कुछ नहीं है।

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से सवाल करते हुए अभिनेता शाहरुख खान ने आगे पूछा और आप उत्तर दें उसके पहले ही मैं आपको कुछ बता दूं कि आपका जो भी जवाब होगा इससे आपके लिए मेरे Marks बिल्कुल प्रभावित नहीं होंगे और मैं यह बात दावे से कह सकता हूं कि अजहर भाई भी बुरा नहीं मानेंगे।

ये था प्रियंका चोपड़ा का जबाब

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने शाहरुख खान के बातों का जवाब देते हुए कहा कि अगर इन सब में से मुझे किसी को चुनना पड़ता तो शायद मैं एक भारतीय स्पोर्ट्स पर्सन को चुनती। क्योंकि जब वह घर आते या मैं घर आती तो मैं उनके समर्थन के लिए मौजूद रहती और कहती कि मुझे उन पर बहुत गर्व है जैसा कि पूरे भारत को है। प्रियंका चोपड़ा ने आगे कहा कि यह कहने के लायक होती कि देखो आपने अपना बेस्ट दिया है और आप सबसे बेस्ट हो। अगर वह मेरे देश को उन पर गर्व कराएंगे तो मुझे अपने पति पर सबसे ज्यादा गर्व होगा।

About the Author :

Manish Kumar

पिछले 5 सालों से न्यूज़ सेक्टर से जुड़ा हुआ हूँ। इस दौरान कई अलग-अलग न्यूज़ पोर्टल पर न्यूज़ लेखन का कार्य कर अनुभव प्राप्त किया। अभी पिछले कुछ साल से बिहारी वॉइस पर बिहार न्यूज़, बिजनस न्यूज़, ऑटो न्यूज़ और मनोरंजन संबंधी खबरें लिख रहा हूँ। हमेशा से मेरा उद्देश्य लोगो के बीच सटीक और सरल भाषा मे खबरें पहुचाने की रही है।