YouTube की तरह अब Koo App से भी होगी अंधाधुंध कमाई, कंपनी ने लाया Koo Premium फिचर

koo app se paise kaise kamaye: ट्विटर को सीधा टक्कर देने वाली भारतीय माइक्रोब्लॉगिंग कंपनी KOO APP ने आज बड़ी घोषणा की है जिसके मुताबिक अब क्रिएटर्स यूट्यूब की तरह KOO APP पर भी अंधाधुध कमाई कर सकते हैं। आज KOO APP ने बड़ी घोषणा करते हुई  प्रीमीयर फिचर को लॉन्च किया है।

यह फिचर खासतौर पर क्रिएटर्स के लिए है, जिसके जरिए क्रिएटर्स क  ज्यादा बेहतर ढंग से अपने फॉलोअर्स बढ़ाने और अपने कंटेंट पर मोनेटाइज करने का मौका मिलेगा। KOO प्रीमियम प्लेटफार्म पर मौजूद लाखों कंटेंट क्रिएटर्स अपने सब्सक्राइब को एक निर्धारित साप्ताहिक/मासिक शुल्क पर एक्सिक्यूटिव कंटेंट शेयर कर उससे पैसा कमा सकते हैं।

KOO प्रीमियम के साथ क्रिएटर एक निर्धारित साप्ताहिक या मासिक शुल्क के एवज में एक्सक्यूटिव कंटेंट देखने का मौका देगा।  क्रिएटर्स टेक्स्ट, वीडियो और फोटोज प्रारूप मे  प्रीमियम लेवलके साथ अपने पोस्ट  शेयर कर सकते हैं। इस तरह का फीचर देकर KOO प्रीमियम कंटेंट को शेयर कर कमाई करने वाला सबसे आसान प्लेटफार्म बन गया है ।

फिलहाल यह प्रोग्राम सिर्फ भारत में ही उपलब्ध है जो क्रिएटर को अलग-अलग तरह के कंटेंट तैयार करने का अवसर प्रदान करता है। इसमें कलाकार वित्त विशेषज्ञ, फेंटेसी, गेम, वैलनेस, कॉमेडी, म्यूजिक, स्पोर्ट्स सभी तरह के केटेगरी का कंटेंट क्रिएट कर कमाई कर सकेंगे। यह फीचर टेस्टिंग के बाद पूरे देश भर के क्रिएटर के लिए लागू कर दिया गया। अब ग्रामीण से लेकर शहर सभी लोग अपने क्रिएटिविटी से लोगों का मनोरंजन कर बदले में कमाई कर सकते हैं।