वनडे वर्ल्ड कप 2023 की टीम का ऐलान, एक नाम देख आपकों भी लगेगा झटाका; देखे लिस्ट

World Cup 2023: भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने वाला है। बता दे इस टूर्नामेंट में देश भर से कुल 10 क्रिकेट टीमें हिस्सा लेंगी, जिसके लिए पहले से 8 टीमों ने मेन राउंड में क्वालीफाई कर लिया है। वहीं बाकी दो स्पोर्ट्स के लिए अभी क्वालीफाइंग राउंड खेला जाना है। बता दे इस राउंड की पूर्व चैंपियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज टीमों के साथ-साथ कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है, जिनमें से दो को मेन राउंड में एंट्री मिलेगी। वहीं क्वालीफाइंग राउंड का आयोजन जिंबाब्वे में होने वाला है, जिसकी शुरुआत इसी महीने यानी 18 जून से होगी और 9 जुलाई तक क्वालीफाइंग राउंड चलेंगे।

क्वालीफाइंग राउंड के बाद फाइनल होंगी टीमें

वही क्वालीफाइंग राउंड के बाद 2 टीमें मेन राउंड में फाइनल हो जाएंगी। फिलहाल हर भारतीय को वर्ल्ड कप के मेन राउंड के शेड्यूल का इंतजार है। ऐसे में आइए हम आपको वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान मैदान में उतरने वाली वेस्ट इंडिज की क्रिकेट टीम की लिस्ट के बारे में बताते हैं और दिखाते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप चैंपियनशिप में किस के बल्ले का जादू चलेगा, तो किसकी बॉल विपक्षी टीम के खिलाड़ी के छक्के छुड़ायेगी।

वेस्ट इंडिज ने चली नई चाल

मालूम हो कि 2 बार पूर्व चैंपियनशिप की ट्रॉफी अपने नाम कर चुकी वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी टीम का ऐलान पहले ही कर दिया था। वेस्टइंडीज का क्वालीफाई राउंड 28 जून को खेलना है, हालांकि फाइनल राउंड से पहले ही टीम ने अपने स्क्वायड में बदलाव करते हुए फिर से नई टीम का ऐलान किया है। वेस्टइंडीज के पहले जारी किए गए 15 सदस्य टीम में बाएं हाथ के स्पिनर गुडाकेश मोती शामिल है। पर वह पीठ के निचले हिस्से में चोट से परेशान होने के कारण लगता है टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, क्योंकि अभी उन्हें रिकवरी में अच्छा समय लग सकता है।

ऐसे में टीम उन्हें रिप्लेस करने का ऐलान कर चुकी है। बता दे यह रिप्लेसमेंट टीम को बल्लेबाजी में खास योगदान दिलाने में कारगर साबित हो सकता है, क्योंकि अब टीम गुडाकेश मोती की जगह जिसकी एंट्री करने जा रही है, वह वेस्टइंडीज के ताबड़तोड़ सलामी बल्लेबाज माने जाते हैं। बता दे वेस्टइंडीज की टीम ने अपनी टीम ने अनुभवी जॉनसन चार्ल्स को टीम में शामिल किया है। चॉलर्स ने टीम के लिए साल 2012 में डेब्यू किया था। उनका इंटरनेशनल एक्सपीरियंस का फीस जबरदस्त है। वर्ल्ड कप के पहले राउंड के मुकाबले में टीम के लिए एक बेहतरीन खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।

whatsapp channel

google news

 

बता दे वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफायर राउंड के लिए ग्रुप में नेपाल, नीदरलैंड, यूएसए और जिंबाब्वे के साथ मौजूद है। वहीं दूसरी ओर आयरलैंड ओमान स्कॉटलैंड यूएई और श्रीलंका ग्रुप-डी में शामिल है। प्रत्येक ग्रुप में टीमें अपने ग्रुप की हर टीम से भिड़ती नजर आएंगी और अंत में दोनों ग्रुप की टॉप टीमों के बीच में राउंड खेला जाएगा। इस लिस्ट में भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका की टीमें मौजूद होंगी।

वेस्टइंडीज का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

बात टीम की करे तो बता दे कि इस लिस्ट में शाय होप (कप्तान), कीसी कार्टी, जॉनसन चार्ल्स, काइल मायर्स, कीमो पॉल, निकोलस पूरन, रोमारियो शेफर्ड, रोस्टन चेज, जेसन होल्डर, रोवमेन पॉवेल, शमार ब्रूक्स, यानिक कारिया, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रेंडन किंग का नाम शामिल है।

Share on