Weather Update: 5 राज्यों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी, फटटाफ जाने दिल्ली-यूपी, बिहार का हाल?

Today Weather Forecast: भारत के तमाम हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है। ऐसे में देश के ज्यादातर हिस्सों में झमाझम बारिश से मौसम के तापमान में गिरावट आई है। वहीं मानसून को लेकर भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि इस सप्ताह की शुरुआत में मानसून ने दिल्ली और मुंबई में दस्तक दी और अगले दो दिनों में राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में भी झमाझम बरसेगा ।शेष हिस्से को कवर करने की भी संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई है। मौसम विभाग ने गुरुवार को कहा कि अगले 5 दिनों तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और साथ ही मध्यम बारिश होने की संभावना है। ऐसे में आइये हम आपको देश के अन्य राज्यों के मौसम के बारे में भी विस्तार से बताते हैं।

भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुमान के मुताबिक आज राजधानी दिल्ली के कुछ हिस्सों में और दिल्ली एनसीआर में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इसके कारण कई जगहों पर जलभराव की स्थिति भी बन सकती है। वहीं भारी बारिश के कारण न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की गिरावट भी दर्ज की गई है। दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के बाद मौसम विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी किया अलर्ट

  • मौसम विभाग की ओर से 30 जून को मुंबई और ठाणे के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
  • वही दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
  • मध्य प्रदेश में अगले 2 दिनों तक हल्की बारिश से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।
  • साथ ही कुछ हिस्सों में भारी बारिश के चलते लोगों को पहले से ही संभालने की सलाह दी गई है।
  • कोंकण और गोवा के अगले मध्य महाराष्ट्र के घाट क्षेत्रों और गुजरात में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।
  • वहीं 29 जून से 3 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान और उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी किया गया है।
  • मौसम विज्ञान केंद्र ने महाराष्ट्र के 6 जिलों में भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
  • इसके साथ ही ठाणे, रायगढ़, पालघर, सिंधुदुर्ग, नासिक और रत्नागिरी में भी भारी बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी है।
  • इन सभी के अलावा उत्तरी कोंकण, दक्षिणी कोंकण, गोवा, दक्षिणी मध्य महाराष्ट्र, उत्तर मध्य महाराष्ट्र, महाराष्ट्र वाड़ा, सौराष्ट्र-कच्छ और गुजरात में 3 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।