Weather Updates: शीतलहर की चपेट में पूरा उत्तर भारत, 7 राज्यों में बारिश का अलर्ट; जानें कब मिलेगी राहत

Weather Updates: अभी पूरा उत्तर भारत ठंड की चपेट में आ चुका है। आईएमडी ने जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा, चंडीगढ़ और उत्तरी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में तापमान न्यूनतम 6 से 7 डिग्री तक रहेगी। घने कोहरे की वजह से शनिवार को कई ट्रेनें ठप रही और कई लेट से पहुंची। शनिवार सुबह से ही उत्तर प्रदेश, जयपुर और राजधानी दिल्ली के शीतलहर ने दस्तक दे दिया। यूपी के कई शहरों में घना कोहरा छाया रहा। जिसके वजह से यातायात में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

इस बीच आईएमडी ने 31 दिसंबर के सुबह में हरियाणा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तरी राजस्थान और उत्तरी उत्तर प्रदेश में सुबह से कोहरे छाए रहने की चेतावनी जारी किया है. आगे के  दिनो मे भी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और बिहार के कई स्थानों पर घने कोहरे रह सकते हैं। वही कई राज्यों में बारिश की भी लेकर अलर्ट जारी किया है। उड़ीसा, असम, मेघालय, नगालैंड, मिजोरम, मणिपुर और त्रिपुरा में बारिश होने की संभावना को जाहिर करते हुए आईएमडी ने अलर्ट जारी किया है।

Weather Updates Bihar: कैसा रहेगा बिहार का मौसम

बिहार का मौसम की बात करें तो शनिवार को ही पछुआ एवं उत्तर पछुआ के हवा के प्रभाव से काफी ठंड बढ़ गई है। बिहार के लगभग 25 जिलों में ठंड में बढ़ोतरी देखने को मिली है। बिहार में अभी यह हवा 9-10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है। अभी एक-दो दिन धूप न निकलने की भी बात कही जा रही है। अभी शीतलहर जैसे ही हालात बने रहेंगे। शनिवार को भी बिहार के लगभग सभी इलाके में काफी ठंड रहे और कुछ इलाके में कोहरे भी लग रहे।

Weather Updates Jharkhand: झारखंड में बारिश के पूर्वानुमान

राजधानी समेत झारखंड में शनिवार को दिन में ठंड बढ़ोतरी देखी गई। राज्य के पलामू और आसपास के  कई जिलों का तापमान करीब छह डिग्री नीचे आ गया। यहाँ दिन के दौरान काफी सर्दी बढ़ गई है। मौसम विभाग की माने तो राज्य में रविवार को कई हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने का लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं एक से तीन जनवरी तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़ेंIndian Railways: सफर में आ सकती है परेशानी, फरवरी में थम जाएगी हजारों ट्रेनों के पहिए! जानिए वजह

Manish Kumar