IMD alert Today, weather update: देश के तमाम हिस्सों में इन दिनों गर्मी कहर अपने चरम पर है। कई राज्यों में हालात इतने खराब हो गए हैं कि लोग हीटवेव से परेशान हो गए हैं। गर्मी की मार झेल रहे लोग बारिश का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में भीषण गर्मी को लेकर मौसम विभाग की ओर से भी कई राज्यों को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत कुछ जगहों पर हीट स्ट्रोक का कहर जारी रहेगा। वहीं विभाग की ओर से आने वाले 48 घंटों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन घंटों में साउथवेस्ट मॉनसून बंगाल की खाड़ी दक्षिण अंडमान और निकोबार दीप की ओर बढ़ सकता है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
लगातार बढ़ते गर्मी के पारे को देखते हुए मौसम विभाग में जहां कुछ राज्यों में हीटवेव को लेकर अलर्ट जारी किया है। तो वहीं कुछ राज्यों में बारिश की संभावना भी जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि नॉर्थईस्ट इंडिया में अगले 5 दिनों के अंदर भारी बारिश हो सकती है। 18 से 22 मई के बीच असम, मेघालय में भारी बरसात को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही नागालैंड, मिजोरम, मणिपुर, त्रिपुरा में भी 18 और 19 मई को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का यह भी कहना है कि असम और मेघालय में 18 मई के बाद भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी भारत में भी 5 दिनों तक लोगों को बारिश का कहर झेलना पड़ सकता है। इस दौरान पश्चिम बंगाल और सिक्किम को लेकर भी मौसम विभाग की ओर से पहले से ही बारिश की संभावना जाहिर कर दी गई है।
उत्तराखंड में आज पड़ेंगे ओले
इस दौरान जहां मौसम विभाग में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की बारिश को लेकर संभावना जताई है। तो साथ ही ये भी कहा है कि उत्तराखंड में आज ओले भी गिर सकते हैं। वही उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 22 मई को धूल भरी आंधी भी चलने की संभावना जताई जा रही है। साथ ही दक्षिण यूपी, पश्चिमी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश में 20 से 22 मई के बीच हीटवेव को लेकर चेतावनी जारी की गई है।
वही बात इस हफ्ते के गर्मी के पारे की करें तो बता दें कि उत्तर पश्चिम, मध्य पूर्वी और उत्तर भारत के राज्यों में अधिकतम तापमान 40 से 44 डिग्री के बीच दर्ज किया गया है। वहीं झारखंड गंगीय पश्चिमी बंगाल और तटीय आंध्र प्रदेश के इलाकों में हीटवेव के कारण आम जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। महाराष्ट्र में बीते 5 दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वही आने वाले समय में मध्य भारत में तापमान और भी ज्यादा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग का कहना है कि इन राज्यों में इस हफ्ते में तापमान 4 से 5 डिग्री सेल्सियस और बढ़ सकता है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024