Weather Update Today: देश के 20 से ज्यादा राज्यों में झमाझम बारिश, दिल्ली में हो रहा इंतजार; फटाफट जाने अपने राज्य का हाल?

Aaj Ka Mausam Kaisa Rahega, Weather Update: देश के अधिकतम राज्यों में मानसून दस्तक दे चुका है। पिछले 23 सालों में ऐसा तीसरी बार है, जब मानसून ने 2 जुलाई को ही देश में दस्तक दे दी, लेकिन इसकी बौछार बड़ी देर से हुई। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून का असर आने वाले 2 हफ्तों तक देश के तमाम हिस्सों में नजर आएगा। कहीं हल्की बारिश होगी तो कहीं झमाझम बारिश के चलते मौसम सुहाना रहेगा। मौसम विभाग में जुलाई में सामान्य मानसून के पूर्वानुमान जताएं हैं।

कैसा है राजधानी दिल्ली और यूपी का मौसम

बात देश की राजधानी दिल्ली के मौसम की करें तो बता दे कि 3 जुलाई को राज्य के कई हिस्सों में आसमान में बादल छाए रहे। तो वहीं कहीं जगह पर हल्की बारिश हो रही है। इस दौरान न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। सोमवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो बता दें कि राज्य के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी लखनऊ में भी आसमान में बादल छाए हुए हैं, लेकिन बारिश नहीं हो रही। मौसम विभाग में 3 जुलाई शाम से बारिश की संभावना जताई है। बता दे लखनऊ में आज तापमान 23 डिग्री सेल्सियस से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

कैसा है उत्तराखंड का मौसम

बात पहाड़ों के मौसम की करें तो बता दे कि पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों में मानसून का भारी असर दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड की घटनाएं सामने आ रही है। वहीं मौसम विभाग में देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, बागेश्वर, पौड़ी टिहरी और चमोली में भारी बारिश के चलते येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। साथ ही मौसम विभाग ने संवेदनशील इलाकों में भू-संकलन की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तराखंड के लामबागड़ में जलस्तर बढ़ने और भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा आ जाने के कारण बदरीनाथ हाईवे को बंद कर दिया गया है।

whatsapp channel

google news

 

इसके साथ ही बात देश के अन्य हिस्सों की करें तो बता दे कि उत्तर पश्चिमी से लेकर उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों में चक्रवाती ट्रफ से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर आ रहा है। उत्तर पश्चिमी चक्रवाती परिसंचरण से एक ट्रफ रेखा पूर्वी राजस्थान और गुजरात से होते हुए उत्तर पूर्व अरब सागर की ओर फैली हुई है। वही एक पूरब पश्चिम में दबाव बनाए हुए हैं। उत्तर पश्चिम राजस्थान से लेकर मणिपुर तक दक्षिण हरियाणा, बिहार, उत्तर प्रदेश, उप-हिमालयी क्षेत्र, पश्चिम बंगाल और दक्षिण असम में इसका असर नजर आ रहा है।

वहीं मौसम विभाग ने तटीय महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक और केरल में 6 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही इन राज्यों में हवा की रफ्तार भी इस दौरान तेज हो गई है। ऐसे में मछुआरों को समुद्र किनारे ना जाने की सलाह दी गई है। साथ ही बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, दक्षिण गुजरात, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड सहित पश्चिम बंगाल में अगले 2 से 3 दिनों तक कहीं मध्यम तो कहीं तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।

Share on