Bihar Weather: पटना समेत इन 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, देखें बिहार के मौसम का हाल

Bihar Weather Today: बिहार में सुस्त पड़ा मानसून एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार की सुबह से ही कुछ जगहों पर बारिश के आसार जताये है। साथ ही दक्षिण बिहार में वज्रपात एवं मेघ गर्जन की चेतावनी भी जारी की गई है। इस दौरान मौसम विभाग ने राजस्थानी पटना सहित 19 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही यह पूर्वानुमान भी जताया हैं कि इन जिलों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होगी, तो कुछ जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई गई है।

बिहार के इन जिलों में मौसम विभाग का येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने गुरुवार को राजधानी पटना सहित 19 जिलों में हल्की से भारी बारिश के साथ मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई है। इस दौरान विभाग ने पटना, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, कैमूर, रोहतास, जहानाबाद, अरवल, गया, नवादा, नालंदा, लखीसराय, शेखपुरा, बेगूसराय, खगड़िया, बांका, मुंगेर, भागलपुर और जमुई में येलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में कहीं पर हल्की तो कहीं पर भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं ठनका और मेघ गर्जन को देखते हुए लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है।

ये भी पढ़ें- हरतालिका तीज कब है? राशि के हिसाब से इस दिन पहनें खास रंग की साड़ी, शिव-पार्वती की कृपा से सुखमय होगी वैवाहिक जीवन!

बिहार के तमाम जिलों में इस साल मानसून की रफ्तार धीमी रही है, जिसके चलते राज्य भर में 28% कम बारिश दर्ज की गई है। वहीं 13 सितंबर तक राज्य में 875.4 मिली मीटर बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन अब तक मात्र 631.9 मिली मीटर ही बारिश हुई है। हालांकि एक बार फिर से मानसून की वापसी इस कमी को पूरा कर सकती है।

whatsapp channel

google news

 

कैसा है राजधानी पटना का मौसम?

बात राजधानी पटना के मौसम की करें तो बता दे कि बीते 24 घंटे में राजधानी पटना के कई शहरों में आंशिक बादल छाए रहे। वहीं गुरुवार सुबह से भी बादलों की आवाजाही लगी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक आज तापमान में खास बदलाव नहीं आने के आसार हैं। हालांकि बारिश होने से उम्र भरी गर्मी लोगों को परेशान कर सकती है।

Share on