Today Weather Forecast: भारत के कई राज्यों में झमाझम हो रही बारिश से जहां कुछ लोगों ने चिलचिलाती गर्मी से राहत की सांस ली है, तो वहीं कई राज्यों में बिगड़ा मानसून लोगों के लिए आफत बन गया है। वहीं भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र यानी आईएमडी का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में उत्तर प्रदेश से लेकर कर्नाटक तक के कई राज्यों में लोगों को भारी बारिश का सामना करना पड़ेगा। वहीं दूसरी ओर भारी बारिश के चलते मुंबई में गुरुवार को मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी रहा।
मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बुधवार रात मौसम विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया कि उत्तर पश्चिम मध्य और पश्चिमी भारत में अगले 3 दिनों तक मानसून सक्रिय नजर आएगा साथ ही अगले दो-तीन दिनों के दौरान दक्षिण पश्चिमी मानसून देश के बचे हुए हिस्से में भी दस्तक दे देगा इसमें राजस्थान हरियाणा और पंजाब के बचे हुए जिलों का नाम शामिल है।
वही बात राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों की करें, तो बता दे कि यहां देर रात से बारिश शुरू है। बिहार में भी बादल और हल्की बारिश के साथ मौसम सुहाना हो गया है। केरल, उत्तराखंड, गोवा, राजस्थान, झारखंड, ओडिशा, गुजरात और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बीते 2 दिनों से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिसके चलते तापमान में भारी गिरावट आई है।
किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम
बात उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा की करें तो बता दें कि यहां पर आने वाले 3 दिनों तक लगातार बारिश होने के आसार जताए गए हैं। वहीं अगले 5 दिनों में गोवा, कोंकण, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र के घाट, पश्चिमी बंगाल, ऊपरी हिमालय क्षेत्र, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय राज्य के वासी झमाझम हो रही बारिश में जमकर भिगेंगे और मौसम के मजे लेंगे। बता दे बिहार में भी 30 जून तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
दक्षिण भारतीय राज्यों व तटीय और आंतरिक कर्नाटक के साथ-साथ केरल और माही में अगले 5 दिनों तक बारिश के आसार जताए गए हैं। वहीं तेलंगाना में दक्षिण पश्चिमी मानसून सक्रिय नजर आ रहा है। हालांकि स्थिति अभी सामान्य बनी हुई है। राज्य में गुरुवार को कई हिस्सों में गरज के साथ बारिश और आंधी आने की संभावना जताई गई है। बता दें कि 28 जून से 2 जुलाई तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है।
- Panchayat Sachiv Kaise Bane: बनना चाहते हैं पंचायत सचिव, तो जाने कैसे मिलती है यह नौकरी और क्या होती है सैलरी? - May 20, 2024
- हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का लुक लुट लेगा दिल, जाने कब होगी भारत में लॉन्च? खत्म कर देगा सब का बाजार ! - February 11, 2024
- Akshara Singh के इस हरकत पर आग- बबूला हुए उनके पिता, देखते ही कर दी सरेआम पिटाई; देखें Video - February 11, 2024