Weather Updates And Cyclone Alert: देश के तमाम हिस्सों में मानसून अपने अंतिम चरण पर है। लौटते मानसून के साथ देश के कई इलाकों में भारी बारिश का कहर भी जारी है। इस कड़ी में कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बारिश का कहर (Heavy Rain Alert) रुकने का नाम नहीं ले रहा। तो वहीं दूसरी और जम्मू-कश्मीर में भी बर्फबारी शुरू हो गई है, जिसके साथ ही उत्तर भारत में ठंड का मौसम भी दस्तक दे चुका है। वहीं पश्चिम बंगाल में उठने वाला चक्रवात कई राज्यों पर खतरा बनकर मंडरा (Cyclone Alert) रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले सप्ताह तक बंगाल की खाड़ी से उठते हुए पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट से टकरा सकता है।
इन इलाकों में जारी भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक इससे पूर्वोत्तर भारत समेत बिहार, झारखंड, बंगाल, ओडिशा में त्योहारी सीजन के साथ बदलता मौसम परेशानी की वजह भी बन सकता है। वहीं मौसम विभाग ने ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट पहले जारी कर दिया है। साथ ही गंगा के आस-पास के मैदानी इलाकों में भी 24 से 25 जून तक भारी बारिश को लेकर अनुमान जताया गया है।
मौसम विज्ञान के मुताबिक बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा संभावित चक्रवात 25 अक्टूबर को ओडिशा के तट को छोड़ पश्चिमी बंगाल, बांग्लादेश के तट से टकरा सकता है। भारतीय मौसम विज्ञान द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि बंगाल की खाड़ी में बृहस्पतिवार को कम दबाव वाला क्षेत्र बन गया है और अगले 4 दिनों में यह तीव्र होकर चक्रवर्ती तूफान में तब्दील होने की आशंका है।
चक्रवात को लेकर मौसल विभाग की ओर से अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक दक्षिण पूर्व और पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बन रहा कम दबाव का क्षेत्र 22 अक्टूबर तक गहरे निम्न दाब क्षेत्र में और 23 अक्टूबर तक एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। इसके साथ ही 24 अक्टूबर तक पश्चिमी मध्य और उससे लगी पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान में तब्दील होने की आशंका जताई जा रही है, जिसके बाद धीरे-धीरे उत्तर से उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा और 25 अक्टूबर को ओडिशा से बचते हुए पश्चिम बंगाल और बंगालादेश के तट से टकरा सकता है।
इन तटीय क्षेत्रों पर मंडराया चक्रवात का कहर
इस मामले पर ओडिशा सरकार ने आईएमडी के चक्रवात के पूर्वानुमान के मद्देनजर पहले ही सात तटीय जिलों के प्रशासन को चक्रवात के चलते अलर्ट कर दिया है। इस कड़ी में गंजाम, खुर्दा, पुरी केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर, भद्रक और बालासोर जिले में इसका असर दिख सकता है। इस दौरान आईएमडी की ओर से मछुआरों को भी सलाह दी गई है कि वह 22 अक्टूबर से पहले समुद्र से लौट आए, क्योंकि समुद्र में विपरीत परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है।
- बांग्लादेश संकट से बिहार होगा मालामाल ! कपड़ा उद्योग का हब बन जाएगा बिहार; जाने कैसे - August 23, 2024
- Bihar Land Survey : आज से बिहार में जमीन सर्वे शुरू, इन दस्तावेजों को रखें तैयार; ये कागजात हैं जरूरी - August 20, 2024
- Ola Electric Motorcycle: Splendor से भी कम कीमत मे भारत में लॉन्च हुई ओला इलेक्ट्रिक बाइक, 579 किलोमीटर तक रेंज - August 16, 2024