Bihar Weather: जानें बिहार के अगले 14 दिनों के मौसम का हाल, कब होगी बारिश और कब पड़ेगी भीषण गर्मी?

Weather in bihar 15 days: बारिश की कमी की मार झेल रहे बिहारवासियों को इस महीने भी गर्मी और उमस की मार झेलनी पड़ेगी। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में इस महीने की शुरुआत में भी मानसून के मेहरबान होने की कोई संभावना नजर नहीं आ रही। 31 अगस्त तक राज्य भर में बारिश की कमी 27% तक दर्ज की गई। वहीं अगर सितंबर में भी बारिश कम होती है, तो न सिर्फ गर्मी का पारा बढ़ जाएगा, बल्कि साथ ही किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

वही मौसम को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर बिहार में बारिश का दौर थम चुका है। अधिकतम जिलों में तापमान बढ़ने से उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हो गए हैं। वही मौसम विभाग ने इस हफ्ते प्रदेश के किसी भी जिले में बारिश को लेकर कोई चेतावनी जारी नहीं की है।

बिहार में फिर थमा बारिश का दौर(Weather in bihar 15 days)

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में सर्वाधिक बारिश की कमी सहरसा में दर्ज की गई है। इस दौरान सहरसा में 51 फ़ीसदी बारिश कम हुई है। वही मौसम विभाग में गुरुवार को 14 सितंबर तक के मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके मुताबिक इस दौरान प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर आंशिक लेकर मध्य से कम बारिश की संभावना जताई गई है, जिसे साफ है कि इस महीने बिहार में बारिश का आंकड़ा और भी नीचे आ जाएगा। बारिश की कमी का असर सीधे तौर पर तापमान पर पड़ेगा। वही सुबह में आज अधिकतम तापमान सामान्य से बहुत ज्यादा है, जिसके चलते पूरे राज्य में उमस और गर्मी की स्थिति बनी हुई है।

14 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान जताते हुए मौसम विभाग ने राज्य भर में अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री के बीच रहने की संभावना जताई है। वहीं कुछ स्थानों पर तो तापमान 36 के आंकड़े को पार कर 38 तक पहुंच सकता है। वहीं दूसरे हफ्ते में ये पारा और भी ऊपर चढ़ सकता है। राज्य भर के तमाम जिलों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी की स्थिति नजर आने की भी संभावना है।

महीने की शुरुआत से ही बढ़ जायेगा गर्मी का पारा

मौसम विभाग का कहना है कि 1 और 2 सितंबर को राज्य भर के किसी भी जिले में कोई बारिश का अलर्ट नहीं है। वही 3 से 4 सितंबर को कुछ जिलों में मेघ गर्जन का अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को राजभर में सुबह से ही उमस और गर्मी से लोग परेशान रहेंगे। इतना ही नहीं सुबह 8:00 बजे से ही लोगों को तपतपाती धूप का सामना करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- बिहार के इन 58 छोटे शहरों को बनाया जायेगा मुंबई-बंगलोर जैसा मॉडर्न, सिटी प्लान के तहत होगा डेवलपमेंट; देखें लिस्ट

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।