अगले 5 दिनों तक बिहार, उत्तराखंड सहित इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, फटाफट देखें अपने शहर का मौसम?

IMD Rain Alert : उत्तर पूर्वी बिहार के उत्तर चक्रवर्ती में तेज हवाओं के साथ-साथ बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान मानसून ट्रफ अमृतसर, चंडीगढ़, नजीबाबाद, गोरखपुर, सुपौल, बालूरघाट से होते हुए पूर्व की ओर मणिपुर से होकर गुजर रहा है, जिसके चलते उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बारिश को लेकर पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं इस दौरान कई जगहों पर भू-संकलन की स्थिति भी बनी हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट में अगले 5 दिनों तक उत्तराखंड सहित अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और बिहार में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

बीते 24 घंटे में हुई झमाझम बारिश(IMD Rain Alert)

बात बीते 24 घंटे की मौसम की करें तो बता दे कि इस दौरान 9 अगस्त को उत्तराखंड से लेकर बिहार के कई जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई। वही बारिश की स्थिति आज भी बनी हुई है। मौसम विभाग ने इन दोनों राज्य में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। साथ ही बिहार और उत्तराखंड में वज्रपात और मेघ गर्जन को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही लोगों को मौसम का हाल देखते हुए ही घर से बाहर निकलने की अपील की है।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वही नई दिल्ली में कई जगहों पर आज हल्की से लेकर मध्यम बारिश की गतिविधियां भी नजर आ रही है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 15 अगस्त तक राजधानी के कई शहरों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

ये भी पढ़ें- आ गई सीमा हैदर-सचिन की शादी का एल्बम, देखें 7 फेरे लेने से लेकर 4 बच्चों की बरात का पूरा नजारा1

इसके साथ ही प्राइवेट मौसम विभाग एजेंसी स्काईमेट ने अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, असम सहित अरुणाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की बारिश से लेकर मध्यम बारिश की संभावना जताई है। इसके साथ ही कुछ शहरों में भारी बारिश को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है।

Kavita Tiwari