Weather Alert Update: बारिश में भीगे यूपी-बिहार को फिर से मौसम का अलर्ट जारी, देखें देश मे कहाँ-कहाँ होगी वर्षा  

Weather Update: देश के तमाम हिस्सों में मानसून दस्तक दे चुका है जिसके चलते उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक झमाझम बारिश हो रही है। इस दौरान यह बारिश कई राज्यों में कहर भी बन गई है। खासतौर पर उत्तराखंड, गुजरात और महाराष्ट्र जैसी जगहों पर तो नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। ऐसे में जहां एक और बारिश का कहर लोगों के जीवन पर मौत बनकर मंडरा रहा है। तो वही गुजरात के जूनागढ़ और महाराष्ट्र के कोंकण में तो बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। वहीं यूपी-बिहार में भी भारी बारिश के चलते अलर्ट जारी कर दिया गया है।

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

यूपी-बिहार में मानसून की दस्तक भले ही देर से हुई हो लेकिन जब से हुई है तब से झमाझम बारिश का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा। ऐसे में मौसम विभाग ने उत्तर भारत में अगले 24 घंटे में हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि 4 और 5 जुलाई को यूपी के कई इलाकों में भारी बारिश जारी रहेगी। ऐसे में लोगों को पहले से सचेत रहने की आवश्यकता है। वहीं पूर्वी और पश्चिमी यूपी में 5 जुलाई को तेज बारिश के कारण लोगों को कई अलग-अलग तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है। वहीं मौसम विभाग में बिहार में भी भारी बारिश के चलते पहले ही लोगों को सचेत रहने और किसानों को बारिश के दौरान खेतों में ना जाने की सलाह दी है।

कैसा रहेगा दिल्ली एनसीआर का मौसम

बात राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के छोटे शहरों की करें तो बता दें कि मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों में बारिश होने की संभावना है। 5 से 6 जुलाई तक के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं आईएमडी की रिपोर्ट के मुताबिक 4 जुलाई को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गई है।

कैसा रहेगा गुजरात सहित देश के अन्य राज्यों का मौसम

बात देश के अन्य राज्यों की करें तो बता दें कि गुजरात के कई इलाकों में भारी बारिश से नदियां उफान पर आ गई है। नवसारी में 9 इंच बारिश होने से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं जामनगर कच्छ और कई दूसरे इलाकों में मौसम विभाग की ओर से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है।

whatsapp channel

google news

 

मौसम विभाग ने कोंकण और ठाणे में भारी बारिश के चलते पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा असम, मेघालय, सिक्किम, बंगाल में भी भारी बारिश के चलते काफी नुकसान होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिनों में यहां भारी बारिश से आमजन को कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। वह बीते कुछ घंटों से झारखंड के कई हिस्सों में भी लगातार झमाझम बारिश हो रही है।

Share on