48 साल में पहली बार विश्व कप से बाहर हुई वेस्टइंडीज, इन वजहों से डूबी दो बार वर्ल्डकप चैंपियन की नइया

West Indies Out Of World Cup 2023: क्रिकेट के 48 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब वेस्टइंडीज की टीम वर्ल्ड कप के मैदान में कदम रखने से पहले ही बाहर हो गई है दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज इस साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं रखेगी। यह खबर हर उस खिलाड़ी और क्रिकेट प्रेमी के लिए चौंकाने वाली है, जिसने हमेशा वेस्टइंडीज के धुरंधरों को सामने वाली टीम को धोते हुए देखा। वेस्टइंडीज की इस हालत को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वेस्टइंडीज का वर्ल्ड कप से बाहर होना लगभग ऐसा है, जैसे कश्मीर में बर्फ का ना होना।

वर्ल्डकप से बाहर हुई वेस्टइंडीज टीम

बता दे जिंबाब्वे में खेले गए वर्ल्ड कप क्वालीफायर के एक अहम मुकाबले में वेस्टइंडीज को स्कॉटलैंड ने 7 विकेट से हरा दिया। हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए इस मैच में वेस्टइंडीज ने स्कॉटलैंड को 182 रनों का टारगेट दिया था, जिसे स्कॉटलैंड की टीम ने 39 गेंदें बचाकर पहले ही पूरा कर लिया। वर्ल्ड कप के क्वालीफाई राउंड को पार नहीं कर पाने के बाद कैरेबियन क्रिकेट की वेस्टइंडीज टीम के लिए किसी शर्मनाक हार से कम नहीं था। क्रिकेट के इतिहास में पहली बार हुआ है जब वेस्टइंडीज की टीम क्वालीफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई है।

बता दे इससे पहले वेस्टइंडीज ने ओडीआई वर्ल्ड कप के सभी 12 संस्करणों में भाग लिया था। साल 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप में तो वेस्टइंडीज ने क्लाइव लॉयड की कप्तानी में वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। ऐसे में स्कॉटलैंड से मिली हार कैरेबियाई खिलाड़ियों के लिए बेहद शर्मनाक है।

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

स्कॉटलैंड से मिली करारी हार

क्वालीफाइंग मैच की शुरुआत टॉस से हुई, जहां टॉस हारकर वेस्टइंडीज की टीम ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया और 40.5 ओवर में 181 रनों की पारी खेलते हुए पूरी टीम पवेलियन लौट गई। वेस्टइंडीज की ओर से पहले ही बेहद कम स्कोर रखा गया। ऊपर से टीम ने फील्डिंग भी कुछ खास अच्छी नहीं की। वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर और रोमारियो शेफर्ड ही कुछ संघर्ष भरी पारी खेल पाए। इस दौरान होल्डर ने 79 गेंदों का सामना करते हुए 45 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया।

whatsapp channel

google news

 

वही बात शेफर्ड की करें तो उन्होंने पांच चौकों की मदद से 43 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली। वहीं वेस्टइंडीज के 182 रनों के टारगेट को पूरा करने मैदान में उतरी स्कॉटलैंड की टीम की ओर से ब्रैंडन मैकमुलेन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। वहीं क्रिस सोल, मॉक वॉट और क्रिस ग्रीव्स ने इस दौरान मैदान में दो-दो सफलताएं हासिल की।

मैदान में जबरदस्त पारी खेलते हुए स्कॉटलैंड की टीम ने 43.3 ओवर में ही 182 रनों के टारगेट को पूरा कर लिया। इस दौरान विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू क्रॉस ने 74 रनों की नाबाद पारी खेली, तो वही ब्रैंडन मैकमुले 69 रनों की पारी खेली क्रॉस ने अपनी पारी में 7 चौके लगाए वहीं मैकमिलन के बल्ले से 8 चौके और एक छक्का निकले और वेस्टइंडीज की टीम पूरी तरह से पस्त हो गई।

वर्ल्ड कप में एंट्री ले चुकी है 8 टीमें

बता दे वर्ल्ड कप के मैच में कुल 10 टीमें भाग लेने वाली है। इस दौरान मैच में 8 टीमें फाइनल हो चुकी है। ये टीमें इस टूर्नामेंट में अपनी जगह पहले ही पक्की कर चुकी है। वहीं दो अन्य टीमें विश्वकप क्वालीफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाने वाली है, जो अभी जिंबाब्वे में खेला जा रहा है। वही बात वेस्टइंडीज की करें तो बता दे कि इस हार के बाद वेस्टइंडीज अब बाकी के बचे अगर दो मैच जीत भी लेता है, तो भी वह टॉप-2 में अपनी जगह नहीं बना पाएगा और ना ही वर्ल्ड कप का हिस्सा बन पाएगा।

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

Share on