Wall Cooler: AC की तरह दीवार पर टंग जाता है यह कूलर, कम बिजली बिल मे मिलता है एसी का मजा

Wall Cooler For Home: गर्मी के दिनों में लोग बड़े पैमाने पर कूलर और AC खरीदना चाहते हैं. ठंड खत्म होने के बाद लोग अप्रैल से ही कूलर और AC खरीदने के चक्कर में पड़ जाते हैं. अगस्त-सितंबर के महीने में तेज गर्मी देखने को मिलती है, जिससे बचने के लिए लोगों को कूलर की जरूरत पड़ती है.

आप अगर कोई नया कूलर खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आज हम आपके यहां एयर कंडीशनर जैसा दिखने वाले सिंफनी का वॉल कलर के बारे में बताने वाले हैं. सिंफनी का यह कूलर कूलिंग में बेस्ट है साथ ही यह बिजली की बचत भी करता है.

Symphony Cloud T Air Cooler Size (Wall Cooler For Home)

सिंफनी का यह एयर कूलर 921mm लम्बा, 416mm ऊंचा, 330 mm डेप्ट के साथ आता है और यह एयर कूलर में 15 लीटर का वॉटर टैंक दिया जाता है, साथ ही यह 20 फीट तक एयर थ्रो भी करता है. रूम में फिट करने के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है.

Symphony Cloud T Air Cooler price

सिंफनी का एयर कूलर अमेजॉन वेबसाइट पर आपको 13,499 में मिल जाएगा. इसके साथ ही आप किसी इलेक्ट्रॉनिक शोरूम में भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं. Symphony Cloud T Air Cooler पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलेगी.

whatsapp channel

google news

 

सिंफनी कूलर के साथ आपको ऑपरेट करने के लिए रिमोट कंट्रोल, टैंक में पानी भरने के लिए मैजिक फुल ऑटो वाटर, सीलिंग मशीन ड्रेन पाइप और कलर को फिट करने के लिए माउंटिंग ब्रैकेट दिए जाते हैं. यह आपके लिए काफी शानदार होता है.

आप गर्मी आने से पहले ही इसकी खरीदारी कर सकते हैं ताकि आपको बाद में किसी भी तरह की परेशानी ना हो. यह एयर कूलर आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन बन सकता है. आप अगर ऐसे अपने रूम में लगाते हैं तो आपको AC की जरूरत नहीं होगी.

Share on