Virat Kohli Kiss Video Viral: भारतीय क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए अपने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में पहले दो मैच जीतकर बढ़त बना ली है। वही तीसरा मैच होल्कर स्टेडियम में 1 मार्च को खेला जाना है, जिस पर सभी की नजर टिकी हुई है। अगर भारत तीसरा मैच जीत जाता है, तो भारत चौथे मैच से पहले ही सीरीज की ट्रॉफी को अपने नाम कर लेगा। बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद में 9 मार्च को खेला जाएगा।
सोशल मीडिया पर छाया विराट कोहली का किस वीडियो
भारत-ऑस्ट्रेलिया की इस सीरीज के दौरान भले ही विराट कोहली ने जबरदस्त खेल प्रदर्शन ना किया हो, लेकिन इसके बावजूद भी वह सोशल मीडिया पर टॉप ट्रेंड का हिस्सा बने हुए हैं और ऐसा इसलिए, क्योंकि हाल ही में विराट कोहली का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी एक फैन को उन्हें फ्रेंच किस करते हुए देखा जा सकता है। क्या है इसकी पूरी सच्चाई आइए हम आपको डिटेल में बताते हैं…
— Out Of Context Cricket (@GemsOfCricket) February 20, 2023
इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में विराट कोहली को एक लड़की सरेआम लिप-टू-लिप किस करती नजर आ रही है। बता दे यह वीडियो तो सही है, लेकिन इसमें नजर आ रहे विराट कोहली असली नहीं बल्कि मैडम तुसाद म्यूजियम में लगाए गए मोम के पुतले है। आ गई ना हंसी… यह वायरल वीडियो एक महिला फैन का है, जो जब मैडम तुसाद म्यूजियम में जाती है तो इस दौरान वह विराट कोहली के प्रति अपना इजहार करते हुए उन्हें किस कर लेती है।
इस लड़की का किस करते हुए यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिस पर कुछ लोग मजेदार प्रतिक्रिया दे रहे हैं तो कुछ लोगों ने नाराजगी भी जताई है। इस दौरान नाराजगी जाहिर करने वाले लोगों का कहना है कि ऐसा करने से पुतला खराब हो सकता है।
2019 के बाद नही लगाया टेस्ट शतक
बात विराट कोहली के क्रिकेट करियर की करें तो बता दें कि विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद से टेस्ट मैच में अब तक शतक नहीं लगा पाए हैं। क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनके शतक का फैंस को भी बड़ी बेसब्री से इंतजार है। बता दे उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा इस सीरीज के दौरान भी दोनों मैचों में कुल 20 रन बनाए हैं। पहले मैच में विराट कोहली 12 रन और दूसरे मैच में 44 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। ऐसे में अब फैंस की उम्मीद आगे के मैचों पर टिकी हुई है।