Virat Kohli Motivational Poem: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल 2023 में इस बार काफी धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है। विराट कोहली की पहली शानदार पारी ने जहां IPL 2023 सीजन में पहले मैच में उन्हें जबरदस्त जीत दिलाई, तो वही मैच फिनिशिंग के बाद कोहली ने अपनी 8 शब्दों की कविता से लोगों का दिल जीत लिया। आरसीबी ने विराट कोहली की इस मोटिवेशनल कविता का वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है, जहां इसे देखने और सुनने के बाद लोग जमकर विराट कोहली की सराहना करते और क्रिकेटर विराट कोहली से कवि बनें विराट कोहली की चर्चा करते नजर आ रहे हैं।
छा गई विराट कोहली की कविता
आरसीबी ने मंगलवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो साझा किया। यह वीडियो आईपीएल के शुरू होने के पहले का है। वीडियो में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कंटेंट क्रिएटर ने कोहली को कविता लिखने के लिए 8 शब्द दिए। इन 8 शब्दों में फायर, बैट, पिकल, डक, ट्रिप, टाइड, 49 और मैन ये शब्द थे, जिन्हे मिलाकर कोहली ने शानदार कविता की रचना कर डाली। कोहली ने इस कविता को कुछ इस अंदाज में बयां किया है कि हर कोई उनके इस बदले अवतार का कायल हो गया है।
RCB Insider with Mr. Nags, Ft. Virat Kohli
It’s that time of the year again. Mr. NAGS returns to challenge @imVkohli in a poetry contest. The legends of RCB talk about Bengaluru, Big Franchise Pressure, IPL Trophy and more, on @hombalefilms brings to you RCB Insider.#PlayBold pic.twitter.com/VPt8giKvdg
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) April 4, 2023
विराट कोहली ने इन सभी शब्दों को जोड़कर इंग्लिश में जो लिखा, उसका हिंदी अर्थ भी काफी मजेदार है- ‘आप अपनी इच्छाओं को पूरा करो। अपने अंदर की आग को जलाओ। मुश्किल समय में बैटिंग करें, कभी यह 263 होगा तो कभी 49… जिंदगी आपको मुश्किलों में डाल सकती है। हंसिये ऐसे जैसे लगे कि यह गुदगुदी है… आपको शतक मिले या जीरो, जीवन का नाम है चलना… कहीं रुकिए मत’
कोहली की शानदार पारी
बात विराट कोहली के आईपीएल 2023 के पहले मैच की करें, तो बता दें कि विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ आई पी एल 2023 में अपने पहले मैच में नाबाद 82 रन की शानदार पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 49 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के लगाए। कोहली ने अपनी टीम के कप्तान के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 148 रनों की जबरदस्त पारी खेली, जिसने मैच को जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बता दे आरसीबी का अगला यानी दूसरा मैच 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ होने वाला है।