Virat Kohli Locket Secret: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज अहमदाबाद टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ते हुए अपने इंटरनेशनल करियर का 75वां शतक जड़ दिया है। दाएं हाथ के धुआंधार बल्लेबाज विराट कोहली का ये 28वां टेस्ट शतक है। हाल फिलहाल के कुछ सालों में विराट कोहली को हर बार शतक के बाद एक ही चीज करते देखा गया है और वह ये है कि वह हर शतक लगाने के बाद अपने गले में पहने हुए लॉकेट को निकाल कर उसे चूमते है। अगर आपने भी सेंचुरी के बाद विराट कोहली को ऐसा करते देखा होगा, तो आपके जहन में भी यह सवाल जरूर उठा होगा कि आखिर उस लॉकेट में ऐसा क्या होता है, जिसे वह शतक जड़ने के बाद ही चूमते हैं?
विराट कोहली के लॉकेट में क्या है खास?
अपनी हर सेंचुरी के बाद विराट कोहली को अपने गले में पहने लॉकेट को बाहर निकालते और उसे चूमते देखा गया है। ऐसे में अगर आप भी यह जानना चाहते हैं कि उनके इस लॉकेट में ऐसा क्या खास है, तो बता दें कि यह उनकी वेडिंग रिंग है। इस लॉकेट के बारे में कमेंटेटर हर्षा भोगले ने एक बार बताया था कि यह विराट कोहली के प्यार की निशानी है… और वह ऐसा कर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के प्रति अपना प्यार जाहिर करते हैं। विराट के साथ अनुष्का हमेशा उनके इस लॉकेट यानी उनकी इस वेडिंग रिंग के जरिए खड़ी रहती है। अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के हर मुश्किल सफर में उनका पूरा साथ दिया है और पति के हौसले को बढ़ाने के लिए हमेशा उनके नजर आई हैं।
The milestone we’d all been waiting for and here it is!
71st International Century for @imVkohli ????????#AsiaCup2022 #INDvAFGpic.twitter.com/hnjA953zg9
— BCCI (@BCCI) September 8, 2022
विराट कोहली को पहली बार जनवरी 2018 में लॉकेट को चूमते हुए देखा गया था। इस दौरान उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरी बनाते हुए 153 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। बता दे इसी साल इंग्लैंड में जब उन्होंने अपना 22वां शतक जड़ा तो उन्हें दुबारा उस लॉकेट को चूमते हुए देखा गया। तब से ही उनके इस लॉकेट की चर्चा शुरू हो गई
वही इससे पहले विराट कोहली को अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप में खेले गए मैच के दौरान भी ऐसा करते नजर आए थे। तब विराट कोहली ने अपने T20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा था। वही आज उन्होंने अहमदाबाद में अपने टेस्ट शतक की पारी खेलते हुए 186 रन बनाए हैं। हालांकि इसके बावजूद भी टीम इंडिया यह मैच नहीं जीत पाई और यह मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ।