Viral Bike Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कई दिलचस्प वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में हाल-फिलहाल एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप अपने दांतो तले उंगली दबा लेंगे। ये वीडियो एक शख्स की जाबाजी का है, जिसने अपने सर पर बाइक को ले रखा है। ऐसे में अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो रोड पर चलाने वाली बाइक को इस शख्स को सर पर उठाना पड़ा। तो आइए हम आपको इसकी पूरी डिटेल बताते हैं।
सर पर बाइक लेकर चलने वाले शख्स का वीडियो वायरल
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जिस पर हर दिन कई अलग-अलग तरह के वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में कई बार सोशल मीडिया पर ऐसे हुनरबाज भी मिल जाते हैं, जिनकी हुनरबाजी के चर्चे लोगों के बीच चर्चा का विषय बन जाते हैं। ठीक ऐसा ही एक वीडियो हाल ही में सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने बाइक को अपने सर पर उठा रखा है। सिर पर उठाई बाइक को सिर्फ उसने अपने सिर पर ही नहीं उठाया, बल्कि वह इस बाइक को सर पर उठाकर बिना हाथ के सपोर्ट के बस की छत पर चढ़ता हुआ भी नजर आ रहा है।
इस दौरान इस शख्स ने बिना किसी परेशानी के बस की सीढ़ियों को चढ़ते हुए बाइक को बस की छत पर चढ़ाया है। इस शख्स का यह हैरतअंगेज कर देने वाला स्टंट देख वहां मौजूद सभी लोग न सिर्फ आश्चर्यचकित रह गए, बल्कि कई लोगों ने तो अपनी सांसे भी थाम ली कि कहीं इस शख्स को कुछ हो ना जाए।
देखें विडियो
https://twitter.com/Gulzar_sahab/status/1596038884886212608?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1596038884886212608%7Ctwgr%5E3baf8439410843482db8abf7ba140b6569f29e4c%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fbharat.republicworld.com%2Fentertainment-news%2Fviral-news%2Fviral-video-a-man-climbed-on-top-of-a-bus-alone-by-lifting-a-bike-on-his-head-people-were-stunned-to-see-the-stunt%3Ffbclid%3DIwAR2F2iB9ht9Yz9slnrIwwDYfW7omiVVDqintzceji8S2sLocXBH3cEv1lDQ
इस वीडियो को गुलजार साहब नाम के एक ट्विटर यूजर में शेयर किया है। यह वीडियो अब तक 104.5K का आंकड़ा पार कर चुका है। इस शख्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन ने लिखा- यह सच में सुपर ह्यूमन है… वही इस वीडियो को देखने वाले सोशल मीडिया यूजर्स शख्स की हुनर बाजी की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। किसी ने उनके बाइक बैलेंस की क्षमता को जबरदस्त बताया है, तो किसी ने कहा- रोटी सब सिखा देती है, पेट के लिए इंसान कुछ भी करने को मजबूर हो सकता है।