trending video : उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Lakhimpur Kheri Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि यहां रहने वाला एक युवक ऊंचे टॉवर पर चढ़ गया है। इतना ही नहीं उसने इस दौरान टॉवर से नीचे उतरने के लिए पुलिस प्रशासन के आगे मांग भी रख दी थी। पुलिस को इस दौरान जैसे ही इस मामले की सूचना मिली तो प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और लगातार युवक को मनाने में लगी रही।
रूठ कर गई पत्नी तो टॉवर पर चढ़ा पति
6 घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा में पुलिस ने युवक को नीचे उतरने की तमाम कोशिशें की, लेकिन युवक अपनी मांगों और अपनी जिद पर अड़ा रहा। इस दौरान युवक ने पुलिस के आगे शर्त रखी कि जब तक उसकी पत्नी मायके से वापस नहीं आएगी वह नीचे नहीं उतरेगा। इसके दौरन मौके पर जुटे स्थानीय लोगों और प्रशासन ने युवक को बहुत समझाया लेकिन वह अपनी मांगों पर अड़ा रहा।
पति को टावर से उतरवाने के लिए पत्नी मायके से लौटी | Unseen India pic.twitter.com/A5HCYJRuqR
— UnSeen India (@USIndia_) September 22, 2022
घंटो चलता रहा हाई वॉल्टेज ड्रामा
काफी देर तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामा में जब पुलिस प्रशासन युवक की पत्नी को लेकर आए, तो पुलिस ने एक बार फिर उसे मनाते हुए नीचे उतारने की कोशिश की। इस दौरान युवक की पत्नी का सहारा लेते हुए पुलिस ने एक बार फिर उन्हें नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन तब भी युवक काफी देर तक नीचे नहीं उतरा और ये ड्रामा ऐसे ही घंटो तक चलता रहा।
क्या है पूरा मामला
बता दे यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के कोतवाली गोला के दौलतपुर गांव का है, जहां रहने वाले देशराज की पत्नी उनसे गुस्सा होकर मायके चली गई थी। इसके बाद में पत्नी को मायके से वापस लाने के लिए वह टॉवर पर चढ़ गया। वही पुलिस प्रशासन को इस मामले का पता चला तो वह युवक को टॉवर से उतारने के लिए वहां पहुंचे, लेकिन युवक ने अपनी शर्तें पूरी होने से पहले टावर से नीचे उतरने से साफ मना कर दिया। हालांकि देर रात यह मामला तब शांत हुआ जब युवक की पत्नी के आने के बाद वह नीचे आया।