Snake Viral Video On Internet: हर दिन सोशल मीडिया पर कई अलग-अलग तरह के अतरंगी वीडियो वायरल होते हैं। ऐसे में कई वीडियो इतने मजेदार होते हैं, जिसकी चर्चा काफी सुर्खियां बटोरती है। वहीं कई वीडियो लोगों को हैरान कर देते हैं और यह सबक भी देते हैं कि जिंदगी को जोखिम में नहीं डालना चाहिए। वहीं जो वीडियो इस समय वायरल हो रहा है वह एक ऐसे शख्स का है, जो पहले एक सांप को छेड़ता नजर आता है, लेकिन इसी दौरान सांप को छेड़ना उसे इतना भारी पड़ जाता है, जिसे देखकर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
सांप ने किया शख्स पर पलटवार, तो वायरल हुआ Video
इस रोंगटे खड़े कर देने वाली वीडियो को देखकर आप भी चौक जायेंगे, कि कैसे इसमें एक शख्स पहले सांप के साथ खेलता हुआ नजर आता है। इसके बाद वह शख्स अपनी झाड़ू की मदद से सांप को पानी में गिराने की कोशिश करता है। तभी शख्स की इस हरकत से सांप गुस्से में आ जाता है और पलट कर शख्स पर उल्टा हमला कर देता है। वीडियो में आगे शख्स झाड़ू की मदद से सांप को हवा में उछाल देता है और इसके बाद वह उसके दोस्त पर ही जाकर गिर जाता है। इस दौरान दोस्त की भी डर के मारे चीख निकल जाती है।
अरे उसके ऊपर क्यों फेंक दिया ???????? pic.twitter.com/Ju4PAmDtuf
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 14, 2022
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को गुलजार साहब (@Gulzar_Sahab) नाम के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। अब तक यह वीडियो कई हजार के व्यूज का आंकड़ा पार कर चुका है। वीडियो देखने के बाद कुछ सोशल मीडिया यूजर्स हक्के-बक्के नजर आ रहे हैं। तो कुछ ने काफी हैरान कर देने वाली प्रतिक्रिया दी है। वहीं कुछ लोगों ने कहा है कि जानवर के साथ खिलवाड़ करना गलत है।