बेटी ने 50 साल की मां की कराई शादी, तस्वीरें देख नम हो जायेंगी आपकी आंखे, जाने कौन है दुल्हा

Daughter got her mother married: सोशल मीडिया पर हर दिन कई ऐसी खबरें वायरल होती है, जिनकी चर्चा चौतरफा सुर्खियां बटोरती है। इस समय सोशल मीडिया पर एक ऐसी शादी की तस्वीरें वायरल हो रही है, जिन्हें देखने के बाद आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। खास बात यह है कि इस शादी में जो दुल्हन बैठी है वह 50 साल की है। इतनी ही नहीं इस उम्र में उनकी इस शादी की प्लानिंग उनकी ही बेटी ने की है। जिंदगी के इस पड़ाव पर अपनी मां के लिए कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाने पर आज इस लड़की की तारीफ हर कोई कर रहा है।

बेटी ने कराई मां की शादी

बता दे ये तस्वीरें और वीडियों खुद इस लड़की ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किये है। इस दौरान लड़की ने अपने इंस्टाग्राम पर मां की दूसरी शादी की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उसने अपनी 50 साल की मां की दूसरी शादी कराई है। इन वायरल वीडियो और तस्वीरों पर लोग भी जमकर प्यार बरसा रहे हैं। इन तस्वीरों में 50 साल की दुल्हन बनीं महिला बेहद खूबसूरत लग रही है। वायरल तस्वीरों में उनकी बेटी कभी उन्हें गले से लगाती, तो कभी कैमरे में बेहद क्यूट अंदाज में पोज देती नजर आ रही हैं।

बेटी ने इन तस्वीरों को साझा करते हुए कैप्शन में बताया है कि ये उसकी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पलों में से एक है। वह खुश है कि वह अपनी मां के लिए कुछ ऐसा कर पाई है। लड़की ने सिर्फ मां की तस्वीरों और वीडियो को ही साझा नहीं किया है, बल्कि इस अनोखी शादी के कई रिचवल्स भी शेयर किए हैं, जिसमें शादी से जुड़ी रस्में करती उनकी मां नजर आ रही है।

लोगों ने बरसाया बेटी पर जमकर प्यार

बेटी भी अपनी मां के इस खुशनुमा दिन पर वह बेहद खूबसूरत और खुश लग रही है। उनके पोस्ट पर अब तक लाखों की तादाद में लोगों ने प्यार बरसाया है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर भी यह तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही है और लोग बेटी के इस कदम की सराहना करते हुए मां को नए जीवन की शुरुआत करने पर बधाइयां दे रहे हैं।

लॉकडाउन में हुई मां के नए जीवन की शुरुआत

बता दें कि यह शादी की तस्वीरें अभी की नहीं है, बल्कि इन तस्वीरों को उन्होंने लॉकडाउन के दौरान मार्च में शेयर किया था जो अब वायरल हो रही है। हाल ही में बेटी ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान अपनी मां की दूसरी शादी के बारे में बताया था। बेटी ने बताया कि- मैं 2 साल की थी जब उनके पिता का निधन हो गया था। तब से उनकी मां ने उनकी अकेले ही परवरिश की है।

उन्होंने आगे बताया- लॉकडाउन के दौरान ही उनकी मां जब अकेले रह रही थी, तो उन्हें काफी अकेलापन महसूस हुआ। इस अकेलेपन को दूर करने के लिए उन्होंने सिंगिंग क्लब को ज्वाइन किया और यहीं पर उनकी पहली मुलाकात अपने दूसरे पति से हुई। इसके बाद यहीं से शुरू हुई दोनों की बातचीत और प्रेम कहानी के बाद उन्होंने अपनी मां की दूसरी शादी करने का फैसला किया।

Kavita Tiwari

मीडिया के क्षेत्र में करीब 7 साल का अनुभव प्राप्त हुआ। APN न्यूज़ चैनल से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद कई अलग-अलग चैनलों में असिस्टेंट प्रोड्यूसर से लेकर रन-डाउन प्रोड्यूसर तक का सफर तय किया। वहीं फिलहाल बीते 1 साल 6 महीने से बिहार वॉइस वेबसाइट के साथ नेशनल, बिजनेस, ऑटो, स्पोर्ट्स और एंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रही हूं। वेबसाइट पर दी गई खबरों के माध्यम से हमारा उद्देश्य लोगों को बदलते दौर के साथ बदलते भारत के बारे में जागरूक करना एवं देशभर में घटित हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी देना है।

Related Post