Today Viral Video: भारत के हर कोने से हर दिन कोई न कोई ऐसी तस्वीर या वीडियो सामने आता है, जिसकी झलक भारत की संस्कृति, भारत के प्रेम, भारत की सद्भावना और भारत के संस्कारों पर गर्व करने को मजबूर कर देती है। हाल फिलहाल हम वायरल हो रहे एक ऐसे वीडियो की बात कर रहे हैं, जिसमें एक बेटी अपने अंधे माता-पिता की आंखें बंद कर उन्हें उनके जीवन से जोड़ती नजर आ रही है। खुशियों के नजारों से भरे इस वीडियो को देखने के बाद आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी। एक मिनट का यह वीडियो आपको इमोशनल कर देगा।
वायरल हुआ ‘श्रवण बिटिया’ का वीडियो
यह बात हमेशा कही जाती है कि अगर परिवार साथ खड़ा हो, तो दुनिया की हर मुसीबत से पार पाना आसान हो जाता है। परिवार साथ हो तो मन खुश रहता है और मन खुश हो तो शरीर भी अपने आप स्वस्थ रहता है। सोशल मीडिया पर दिल को खुश कर देने वाला एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने कुछ लोगों की आंखें नम कर दी, तो कुछ लोगों के चेहरे पर मुस्कान ले आया।
बेटी हो तो ऐसी, अपने अंधे मां बाप को खाना खिला रही है और उनकी सेवा कर रही है ????????❤️ pic.twitter.com/mSAzi14i0Y
— ज़िन्दगी गुलज़ार है ! (@Gulzar_sahab) December 13, 2022
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक बेटी अपने माता-पिता की श्रवण कुमार बिटिया बनी हुई है। वह सिर्फ अपने माता-पिता को सहारा ही नहीं दे रही है, बल्कि उन्हें बदलते जीवन के साथ भी जोड़ रही है। इस वायरल वीडियो में स्कूल ड्रेस में नजर आ रही बच्ची जंक फूड खाने एक स्टॉल पर बैठी है, जिसके साथ उसके माता-पिता भी वहां मौजूद हैं। वह अपने माता-पिता को भी जंक फूड खिलाती नजर आ रही है। वीडियो के आखिर में बच्ची दोनों का हाथ पकड़कर उन्हें साथ ले जाती हुई दिखाई देती है।
लोगों ने लुटाया बच्ची पर प्यार
वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म गुलजार साहब (@Gulzar-Sahab) के ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया गया है। बस कुछ ही घंटों में यह वीडियो 9,000 व्यूद के आंकड़े को पार कर गया है। इस वीडियो पर कमेंट करने वालों की भी भरमार लगी हुई है। हर कोई इस नन्ही सी श्रवण कुमार बिटिया की तारीफ करता नजर आ रहा है।