Akshara Singh के दिवाने हुए बॉलीवुड फिल्ममेकर विक्रम भट्ट,पहले गाया गाना फिर बोले- क्या एटीट्यूड है?

Vikram Bhatt on Akshara Singh: बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर फिल्मेकर विक्रम भट्ट इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 1920 के प्रमोशन को लेकर खासा व्यस्त हैं। इस फिल्म में टीवी की बालिका वधू फेम अविका गौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आने वाली हैं। वहीं फिल्म प्रमोशन के दौरान विक्रम भट्ट ने कुछ ऐसा कहा, जिसकी चर्चा इस समय चौतरफा हो रही है। दरअसल विक्रम भट्ट इस दौरान भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह की तारीफ में काफी कुछ बयां करते नजर आये। इस दौरान उन्होंने कहा कि अक्षरा सिंह का एटीट्यूट उन्हें पसंद है। अक्षरा सिंह का गाने का अंदाज उन्हें जबरदस्त लगा है।

वही अक्षरा ने विक्रम भट्ट द्वारा अपनी तारीफ में कहीं गई इन बातों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर उनका आभार व्यक्त किया है और कहा है कि वह खुद को बेहद लकी महसूस कर रही है कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के इतने विकास फिल्ममेकर ने उनकी तारीफ की।

Vikram Bhatt on Akshara Singh

अक्षरा सिंह के मुरीद हुए विक्रम भट्ट

विक्रम भट्ट ने अक्षरा की तारीफ करते हुए कहा- मेरे दिमाग में एक गाना चल रहा है। अक्षरा जी का गाना मैंने देखा यूट्यूब पर देखा था। यह गाना- क्या गाना है… क्या एटीट्यूट है उनका… मैं फिदा हो गया। इसके बाद उन्होंने अक्षरा सिंह के गाने को भी गाया। बता दे वह अक्षरा सिंह के लेटेस्ट गाने इधर आने का नहीं की बात कर रहे थे।

विक्रम भट्ट की तारीफ से गद-गद हुआ अक्षरा सिंह

वही अक्षरा ने विक्रम भट्ट का आभार जताते हुए इस वीडियो को साझा कर कैप्शन में लिखा- विक्रम भट्ट सर बहुत-बहुत शुक्रिया, इतनी इज्जत देने के लिए…। आप ने बहुत अच्छा गाया है। अक्षरा सिंह ने आगे लिखा- आप बहुत अद्भुत है। खासतौर पर जब आपने कहा- हम बुलाईबे नहीं किए। इसके अलावा उन्होंने विक्रम भट्ट की 1920 को शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि आपकी आने वाली फिल्म के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं।

whatsapp channel

google news

 

45 करोड़ लोगों ने देखा अक्षरा का गाना

बता दे अक्षरा सिंह का यह गाना जून 2020 में लांच हुआ है। इस गाने ने यूट्यूब पर आते ही धमाल मचा दिया है। यह गाना अक्षरा के उन टॉप वीडियो में है, जिसे अब तक 45 करोड लोग देख चुके हैं। बात इस गाने की कास्ट की करें तो बता दें कि इस गाने के बोल भी आशीष वर्मा ने लिखे हैं और इसे एक कंपोस्ट भी आशीष वर्मा ने ही किया है।

Share on