Asia Cup 2023: फाइनल हुआ एशिया कप का शेड्यूल, जाने कब और कहां-कहां होंगे मैच?

Asia Cup 2023 Match Schedule And Venue: इस साल के अगस्त से सितंबर में होने वाले एशिया कप की तारीखों का ऐलान हो गया है। साथ ही यह मैच कब, कहां होने वाले हैं यह भी फाइनल हो गया है। एशियन क्रिकेट काउंसिल ने गुरुवार यानी 15 जून को एशिया कप से जुड़ी सारी जानकारी साझा कर दी है। इस जानकारी के तहत मेजबान टीम पाकिस्तान को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल इस बार एशिया कप हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जिसके मद्देनजर 4 मैच ही पाकिस्तान में होंगे और बाकी के मुकाबले श्रीलंका में आयोजित किए जाएंगे।

सिर्फ 4 मैच ही पाकिस्तान में खेले जायेंगे

एशियन क्रिकेट काउंसिलिंग की ओर से साझा जानकारी के तहत बात करें तो यह बदलाव मेजबान पाकिस्तान के लिए एक बड़ा झटका है। बता दे इस बार एशिया कप में होने वाले मैचों में 4 मैच पाकिस्तान में आयोजित किए जाएंगे और बाकी के सभी मुकाबले श्रीलंका में होंगे। एशिया कप का आगाज 31 अगस्त से होगा और फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा।

कब-कहां और कितनी टीमें एशिया कप के लिए भिडेंगी?

रिपोर्ट के मुताबिक इस बार एशिया कप में भारत और पाकिस्तान समेत कुल 6 टीमें आपस में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आएंगी। इस दौरान कुल 13 मैच खेले जाएंगे, जिसमें फाइनल भी शामिल है। ऐसे में संभवत फाइनल मैच श्रीलंका में खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान सिर्फ 4 मैचों की मेजबानी करेगा। बाकी के 9 मुकाबले श्रीलंका में होंगे। सभी 6 टीमें 2 ग्रुप में बाटी जाएंगी और एक दूसरे से भिड़ते हुए सेमीफाइनल और फाइनल की तरफ आगे बढ़ेंगी।

Also Read:  Virat Kohli Retirement: विराट कोहली ने किया रिटायरमेंट प्लान का ऐलान, कहा- 'मुझे देख नहीं पाओगे'; Video से मची खलबली

एशिया कप में नंबर-1 है भारतीय टीम

बता दे एशिया कप पर हमेशा ही भारतीय क्रिकेट टीम का दबदबा रहा है। अब तक के इतिहास की बात करें तो अब तक एशिया कप के 15 सीजन हो चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम 7 बार जीतकर नंबर-1 का ताज अपने सर सजाए हुए हैं। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर श्रीलंका का नाम शामिल है, जिसने 6 बार चैंपियनशिप जीती है। वही पाकिस्तान 2 बार इस खिताब को जीत पाया है। ऐसे में इस बार यह मुकाबला कौन सा नया इतिहास रचता है, यह देखना दिलचस्प होगा।

whatsapp channel

google news

 
Share on